image: policeman beat up the constable

उत्तराखंड: गुस्साए थानेदार ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, उंगली हुई फ्रैक्चर

थानेदार ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसे इस हद तक मारा कि सिपाही की उंगली तक फ्रैक्चर हो गई...
Nov 20 2019 11:12AM, Writer:कोमल नेगी

पुलिसवालों के बारे में कहा जाता है कि वो जनता से अपनी मित्रता निभाएं ना निभाएं पर अपने मातहतों से मित्रता निभाना नहीं भुलते, लेकिन ऊधमसिंहनगर के खटीमा में एक थानेदार ने अपने सिपाही के साथ जो किया वो हैरानी भरा तो है ही, शर्मनाक भी है। आरोप है कि थानेदार ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसे इस हद तक मारा कि सिपाही की उंगली तक फ्रैक्चर हो गई। सिर और पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं। अब सिपाही ने डीजीपी को लेटर लिखर इंसाफ मांगा है। पीड़ित की पत्नी ने भी सीएम पोर्टल पर इस बारे में शिकायत की है। मामला झनकईया थाने का है। पीड़ित सिपाही का नाम मोहन सिंह नेगी है। अपनी शिकायत में सिपाही ने बताया कि 9 नवंबर की रात वो थाने में तैनात था। तभी थानेदार मौके पर पहुंचे और आते ही सिपाही के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा। अपने लेटर में सिपाही ने मारपीट की वजह का भी खुलासा किया है। पीड़ित ने बताया कि थाने में एक चौकीदार है, जो कि ग्राम प्रहरी भी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी सूमो गाड़ी..1 मौत, 8 लोग घायल
कुछ दिन पहले सिपाही ने इस चौकीदार को रात 1 बजे झनकईया चौराहे पर किसी से मोबाइल पर बात करते पकड़ा था। चौकीदार नेपाल से तस्करी करने वालो को पुलिस की लोकेशन के बारे में सूचना दे रहा था। सिपाही मोहन सिंह ने इस बारे में चौकी इंचार्ज को सूचना दी थी। सिपाही ने कहा कि आरोपी चौकीदार थानाध्यक्ष का करीबी है, उसके घर के कामकाज करता है। मोहन सिंह ने चौकीदार की शिकायत की तो सीओ साहब बिदक गए और उसके साथ मारपीट की। यही नहीं पीड़ित को लाइन हाजिर भी कर दिया गया, जिस वजह से वो डिप्रेशन में है। वहीं थानाध्यक्ष झनकईया प्रदीप राणा ने सिपाही के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि सिपाही नशे में धुत मिला था, जिस वजह से उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस बारे में एसएसपी ऊधमसिंहनगर बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है, जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home