image: Pauri garhwal manjkote village story

पहाड़ के खाली होते गांव में एक बाबा जमा रहा है डेरा, महिला और उसकी बेटी को दी धमकी

पौड़ी गढ़वाल से हमारे संवाददाता इंद्रजीत असवाल की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट जरूर पढ़िए...आपको हैरानी होगी..वीडियो भी देखिए
Nov 20 2019 12:01PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल

उत्तराखंड में ये हो क्या रहा है? गांव तो खाली हैं पर उस कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं बाहर से आए कुछ लोग। कहानी कुछ इस तरह से है कि मेरठ का एक तथाकथित बाबा पौड़ी गढ़वाल में अपना आश्रम बनवा रहा है और उसके चेले गांव में मौजूद अपाहिज महिला और उसकी बच्ची को धमका रहे हैं। ये मामला अब उप जिलाधिकारी लैंसडौन के पास पहुंच गया है। हद तो तब हो गई जब इस बात की रिपोर्ट लिखने वाले संवाददाता इंद्रजीत असवाल को ही वॉट्सऐप के जरिए धमकी दी गई। हम आगे आपको इसका वीडियो भी दिखा रहे हैं। ये पूरी खबर जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड जयहरीखाल के मंजकोट गांव की है। यहां पर एक कथित बाबा चंद्रमोहन आश्रम बनवा रहा है। चंद्रमोहन..जो कि मेरठ में रहता है। आश्रम के निर्माण में मेरठ से आकर मजदूर लगे हैं। गांव वालों का आरोप है कि यहां बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ये बाहरी लोग गांव वालों को धमकाते हैं, कोई इनका विरोध करता है तो उसे पीटते भी हैं। यही वजह है कि गांव वाले बेहद डरे हुए हैं। इस बारे में गांव वालों ने राजस्व पुलिस से शिकायत भी की थी, पर कोई फायदा नहीं हुआ। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - पहाड़ के खाली होते गांवों में डेरा जमा रहे हैं बाहरी लोग? पौड़ी में जांच के आदेश जारी
अब बाबा के चेलों पर आरोप है कि वो आए दिन गांव की महिला राजमती और उसकी बेटी को डराता धमकाता है। आरोप है कि कमल ने राजमती के पति को एक झूठे केस में फंसवा दिया है। राजमती ने इसका विरोध किया तो 17 नवम्बर 2019 की शाम को 6 बजे कमल नाम के व्यक्ति ने राजमती को फिर से धमकाया और जान से मारने की धमकी दी । पहले ये वीडियो देखिए

18 नवम्बर को राजमती ने उप जिलाधिकारी लैंसडौन के पास लिखित रिपोर्ट दी जिस पर उप जिलाधिकारी ने कमल को खूब लताड़ा व पटवारी को इस पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। कथित बाबा चंद्रमोहन पर 2005 में अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप है, जिसका इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस चल रहा है खबर है कि 2 माह पहले इसी बाबा पर अमरोहा की महिला ने देहरादून के राजपुर थाने में रेप का केस दर्ज करवाया। अब जरा सोचिए...आखिर हो क्या रहा है हमारे पहाड़ में।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home