image: Amitabh bachchan duplicate in gauchar mela

उत्तराखंड: गौचर मेले में ‘अमिताभ बच्चन-2’, DM स्वाति के साथ खेला केबीसी-2..देखिए

चौंकिए मत..ये असली अमिताभ बच्चन तो नहीं लेकिन मिमिक्री के मामले में और वेश-भूषा के मामले में बिग बी से कम भी नहीं...देखिए
Nov 20 2019 2:01PM, Writer:आदिशा

गौचर मेला…उत्तराखंड की परंपरा और संस्कृति को समेटे एक शानदार मेला। अचानक इस मेले में अमिताभ बच्चन की एंट्री हो गई। चौंकिए मत दरअसल वो अमिताभ के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल थे। पहले तो लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए। जैसे ही शशिकांत पेडवाल पांडाल में पहुंचे, तो हजारों लोग उनके सम्मान में खड़े हो गए। पेडवाल ने भी अमिताभ बच्चन की आवाज में ही लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर ‘कौन करेगा कमाल’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चमोली जिले की डीएम स्वाति एस भदौरिया और अलेमोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया भी मौजूद थे। उन्होंने बिग बी के हमशक्ल शशिकांत के सवालों के जवाब भी दिए। दर्शकों से भी हॉट सीट पर कई सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने वाले दर्शकों को पुरस्कार के चेक भी दिए। आगे देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home