image: Husband killed his wife

उत्तराखंड: साली के इश्क में पति ने पत्नी को मार डाला, पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया

मृतक के मायकेवालों का कहना है कि विजेंद्र के अपने साली के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी...
Nov 25 2019 1:03PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग जिला....बाबा केदार का धाम माने जाने वाले इस जिले में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई। आरोप है कि पति ने साली के साथ नाजायज रिश्ते बनाए रखने के लिए अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर मार डाला। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। मायके वालों ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि इस मामले में अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। घटना अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सिल्ला गांव की है, जहां विजेंद्र लाल अपनी पत्नी भागीरथी देवी के साथ रहता था। कुछ दिन पहले भागीरथी देवी गंभीर रूप से झुलस गई थी, पर पति विजेंद्र लाल किसी तरह इसे हादसा बताने में कामयाब रहा। वो गंभीर रूप से झुलसी पत्नी को लेकर देहरादून गया और वहां उसे एक अस्पताल में भर्ती करा दिया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेरहम बेटे ने बुजुर्ग मां को घर से निकाला, वो सर्द रात में सड़कों पर भटकती रही
पत्नी की हालत गंभीर थी, इसी बीच विजेंद्र पत्नी को देहरादून से वापस रुद्रप्रयाग ले आया, जहां 19 नवंबर को भागीरथी देवी की मौत हो गई। जैसे ही भागीरथी की मौत की खबर उसके घरवालों को मिली, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। भागीरथी देवी के भाई बाहर रहते हैं, उन्हें बहन के गांव तक पहुंचने में 4 दिन लग गए। भागीरथी के मायकेवालों ने विजेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विजेंद्र का अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, पत्नी भागीरथी उसे अपनी प्रेम कहानी में सबसे बड़ा रोड़ा लग रही थी, इसीलिए विजेंद्र ने उसे पेट्रोल छिड़क कर मार डाला। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल उन्हें शिकायत नहीं मिली है। परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home