उत्तराखंड: भीषण आग से 10 करोड़ की कोठी जलकर राख...मचा हड़कंप
आग से 10 करोड़ की कीमत की कोठी और लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
Nov 29 2019 2:00PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा हैकि यहां रात करीब 10 बजे मोहन पार्क स्थित कोठी में आग लग गई। येकोठी दिलीप मजेठीय की है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटी रही। यहां तक कि हल्द्वानी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई। 10 करोड़ की कीमत की कोठी तो राख हो गई, साथ ही यहां रखा लाखों का सामान भी नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आपको बता दें कि नैनीताल के मोहन पार्क में दिलीप मजेठीय की अंग्रेजों के जमाने की लकड़ी से बनी कोठी है। यहां उनकी पत्नी पत्नी और नर्स रहते हैं। बताया जा रहा है कि रात के करीब 10 बजे बेडरूम से अचानक धुआं उठ रहा था। ये देखकर नर्स ने शोर मचाना शुरू किया और लोगों को बुला लिया। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। इस बीच लोगों ने दिलीप और उनकी पत्नी को वक्त रहते बाहर निकाल दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां होने के बाद भी आग पर काबूनहीं पाया जा सका। ऐसे में हल्द्वानी से दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं। देर रात तक आग पर काबू पाया गया लेकिन कोठी लगभग पूरी जल चुकी थी। आग से लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में खुलेगा कैंसर हॉस्पिटल, केन्द्र ने जारी किए 10 करोड़ रुपये..जानिए प्रोजक्ट की खास बातें