उत्तराखंड: डेढ़ साल का बच्चा घर से अचानक लापता, मचा हड़कंप..इस परिवार की मदद कीजिए
सवाल ये है कि आखिर परिवार की नजरों के सामने से बच्चा कहां लापता हो गया ? अगर आपको ये बच्चा कहीं भी दिखे तो इसके मां-बाप तक पहुंचाने का कष्ट जरूर करें। शेयर करें
Nov 29 2019 3:31PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि घर में सो रहा डेढ़ साल का बच्चा अचानक लापता हो गया। घरवालों का कहना है कि बच्चा चोरी हो गया है और इससे परिवार और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह पूरी घटना हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है। मोहल्ला लोदा मंडी में रहने वाले सोनू कुमार का डेट साल का बेटा सूरज घर पर सो रहा था। खबर है कि इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। बच्चे की मां जमुना देवी ने काफी देर तक बच्चे की तलाश की लेकिन उसके नहीं मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को इस बारे में खबर की गई और सूचना मिलने पर एएसआई विकास भारद्वाज मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है लेकिन बच्चे के माता-पिता का कहना है कि उसे कोई चोरी करके ले गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बारे में जो भी अपडेट होगी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे। अगर आपको ये बच्चा कहीं भी दिखे तो इसके मां-बाप तक पहुंचाने का कष्ट जरूर करें।
यह भी पढ़ें - देहरादून: अच्छी खासी सैलरी वाले नौजवानों ने कटाई नाक, शौक पूरा करने के लिए बने सुपरचोर