उत्तराखंड में राहुल द्रविड़ करेंगे बेहतरीन प्रोग्राम की शुरुआत, युवा क्रिकेटर तैयार हो जाएं
उत्तराखंड के होनहार क्रिकेटर्स को हाई लेवल कोचिंग दी जाएगी, ताकि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हो सकें...
Nov 29 2019 5:07PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में घरेलू क्रिकेट के अच्छे दिन आने वाले हैं। घरेलू क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड हाई परफार्मेंस प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। इस प्रोग्राम का फायदा प्रदेश के अंडर-16 के खिलाड़ियों को मिलेगा। अंडर-16 के टॉप खिलाड़ियों को हाई लेवल कोचिंग दी जाएगी। इस प्रोग्राम की शुरुआत इंडियन क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर राहुल द्रविड़ करेंगे। जो क्रिकेट खिलाड़ी प्रोग्राम के तहत चुने जाएंगे, उन्हें खेल को बेहतर बनाने के लिए हर सुविधा दी जाएगी। अंडर-16 कैटेगरी के टॉप खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास श्रेणी के कोच ट्रेनिंग देंगे। क्रिकेटर्स को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाएंगी, ताकि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हो सकें। इस प्रोग्राम का फायदा उत्तराखंड के उभरते हुए क्रिकेटर्स को मिलेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: डेढ़ साल का बच्चा घर से अचानक लापता, मचा हड़कंप..इस परिवार की मदद कीजिए
हाई परफार्मेंस प्रोग्राम के लांच होने से प्रदेश में घरेलू क्रिकेट की तस्वीर बदलेगी। प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका मिलेगा। हाल ही में सीएयू की एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्ताव पास हुए। बैठक में हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम पर भी सहमति बनी। प्रोग्राम के तहत अंडर-16 कैटेगरी तक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। चुने गए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार किया जाए। चुने गए क्रिकेटर्स को क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियां क्रिकेट की ट्रेनिंग देगी। सीएयू ने प्रोग्राम की लॉन्चिंग मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से कराने का फैसला किया है, ताकि प्रोग्राम को अच्छी तरह प्रमोट किया जा सके। बैठक में सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सीईओ अमृत माथुर और सह सचिव अवनीश वर्मा मौजूद थे।