image: Fraud on the name of paytm kyc verification

साइबर ठगों से बचकर रहें, दून में पेटीएम केवाईसी के नाम पर खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये

साइबर ठगों ने पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के नाम पर अकाउटं होल्डर के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए...पढ़ें पूरी खबर
Dec 4 2019 12:48PM, Writer:कोमल

देश कैशलेस हो रहा है, लेकिन जनता केयरलैस...बैंक, पुलिस, प्रशासन लोगों को लगातार आगाह कर रहे हैं, उनसे अपने बैंक अकाउंट और दूसरी डिटेल्स किसी से साझा ना करने की अपील कर रहे हैं, पर लोग सुनते नहीं। साइबर ठगी की घटनाओं से सबक भी नहीं लेते। अब देहरादून में ही देख लें, जहां साइबर जालसाजों ने पेटीएम का केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाताधारक के अकाउंट से एक लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने अब पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का नाम आलोक सकलानी है। चुक्खूवाला के रहने वाले आलोक जौलीग्रांट अस्पताल के प्रशासनिक विभाग में काम करते हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि उनके पेटीएम की केवाईसी अपडेट की जानी है। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी दिया गया था। अपना पेटीएम अकाउंट सुरक्षित करने के लिए आलोक ने दिए गए नंबर पर कॉल कर दिया, बस यहीं उनसे गलती हो गई।

यह भी पढ़ें - बदरीनाथ में खत्म हो जाएगी ये प्राचीन परंपरा? पुरोहितों ने दी चेतावनी
संपर्क करने पर कॉलर ने कहा कि केवाईसी अपडेट के प्रोसेस को पूरा करने के लिए उन्हें टीम व्यूवर नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। उसमें लॉग इन करने क बाद पेटीएम अकाउंट से एक या दस रुपये खाते में ट्रांसफर करने होंगे। आलोक के प्रोसेस पूरा करते ही उनका अकाउंट खाली होने लगा। महज कुछ मिनटों के भीतर उनके खाते से 99455 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए गए। एक लाख रुपये ट्रांसफर होने के बाद कहीं जाकर आलोक को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के खाते से फिनो पेमेंट्स, एसबीआई और इलाहाबाद बैंक के खातों में रकम ट्रांसफर की गई है। इन खातों की डिटेल्स निकलवाई जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। आप भी सतर्क रहें, सावधान रहें। अपने अकाउंट की डिटेल्स किसी से साझा ना करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home