उत्तराखंड के दो जिलों में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
सवाल ये ही है कि आखिर उत्तराखंड में लगातार आ रहा भूकंप आखिर किस बात का संकेत दे रहा है। आज दो जिलों में भूकंप आया।
Dec 13 2019 7:21PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड में एक तरफ बर्फबारी और दूसरी तरफ भूकंप। ज़ाहिर सी बात है कि लोगों के बीच इस सर्द मौसम में दहशत फैली होगी। चमोली जिले और रुद्रप्रयाग जिले में आज शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि चमोली में 4 बजकर 57 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस। इसके अलावा करीब पांच बजे रुद्रप्रयाग जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र चमोली के पास रहा।भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। भूकंप का झटका महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। उत्तराखंड लगातार भूकंप के झटके झेल रहा है। 24 नवंबर, 8 दिसंबर, 6 दिसंबर और 19 नवंबर को उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। फिलहाल आज के भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है। चमोली जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में बार-बार भूकंप का आना बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: कल उत्तराखंड के 6 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट