पौड़ी गढ़वाल: 12 वीं के छात्र ने रोशन किया उत्तराखंड का नाम, नेशनल लेवल पर सलेक्शन
पौड़ी गढ़वाल के छात्र आकाश को बधाई दीजिए। आकाश का सलेक्शन नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
Dec 25 2019 10:06AM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड की प्रतिभाएं अब निखरकर सामने आ रही हैं। खासतौर से खेलों में इस प्रदेश से देश को कई प्रतिभावान खिलाड़ी मिल रहे हैं। क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और न जाने कितने ऐसे खेल हैं, जिनमें उत्तराखंड के बच्चे अपना हुनर दिखा रहे हैं। आज बात करेंगे पौड़ी गढ़वाल के छात्र आकाश की। आकाश पौड़ी गढ़वाल की डीएवी इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र हैं। आकाश कुमार का चयन अंडर-19 राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे पहले भी आकाश कई कॉम्पटीशन में जीत हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं। अब इस बार आकाश नेशनल लेवल पर प्रतिभाग करेंगे, जिससे पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। इस वक्त आकाश 3 से 8 जनवरी तक दिल्ली में होने वाले इवेंट की तैयारी में जुटे हैं। यहां अगर आकाश बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो आने वाले भविष्य में उनकी राहें और भी ज्यादा आसान होंगी। फिलहाल आकाश को राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। इसी तरह से खेलों में अपना नाम रोशन करते रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की ये बेटी सबसे कम उम्र की जज बनेगी ! कहानी आपको भी प्रेरणा देगी..