image: Earthquake in chamoli and rudraprayag

उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप, वैज्ञानिकों ने दी बड़े खतरे की चेतावनी

तो बार बार आ रहे भूकंप के झटके क्या साबित कर रहे हैं? क्या उत्तराखंड पर कोई बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है ? पढ़िए पूरी खबर
Dec 25 2019 9:03AM, Writer:आदिशा

एक बार फिर से पहाड़ में धरती डोल उठी, एक बार फिर से भूकंप की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए। एक बार फिर से धरती ने थरथराकर उस बात को सही साबित किया है, जिसके बारे में वैज्ञानिक पहले भी चेतावनी दे चुके हैं। जी हां उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप आया है। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लोगों ने इसे महसूस किया और घरों से बाहर निकल आए। मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई। चमोली जिला लगातार भूकंप के झटके सह रहा है, तो रुद्रप्रयाग में एक महीने के भीतर ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब यहां भूकंप आया हो। अब सवाल ये है कि आखिर वैज्ञानिक क्या कहते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड संवेदनशील है। यहां चमोली और उत्तरकाशी जिलों में पहले भी भूकंप से तबाही हो चुकी है। वैज्ञानिकों के का कहना है कि इतने कम अंतराल में लगातार भूकंप आ रहा है कि और ये साबित करता है कि भूगर्भ में तनाव की स्थिति बढ़ रही है। इससे भूकंपीय फॉल्ट सक्रिय हो गया है। कभी भी भूकंप का एक बड़ा झटका पहाड़ को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। वैज्ञानिक इससे पहले ये भी बता चुके हैं कि उत्तराखंड में 8 रिक्टर स्केल का एक बड़ा झटका आ सकता है, जो कि काफी विनाशकारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी : PCS की तैयारी कर रही युवती के साथ हैवानियत...राज्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद हुई रिपोर्ट


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home