image: Uttarkashi car caught fire

उत्तराखंड: खड़ी गाड़ी में लगी भीषण आग, जिंदा जली 13 साल की बच्ची..दर्दनाक मौत

तो सवाल ये है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? मामले में पुलिस को 3 युवकों की भी तलाश है।
Dec 25 2019 12:22PM, Writer:कोमल

खबर उत्तरकाशी की है...यहां एक खड़ी गाड़ी में आग लगती है, इस आग में 13 साल की बच्ची जिंदा जल जाती है और पुलिस को 3 युवकों की तलाश है। सोचकर ही दिल और दिमाग कई शंकाओं के साथ भर जाता है। अब तक की खबर कहती है कि मंगलवार की देर रात उत्तरकाशी के विकास भवन के पास खड़ी एक गाड़ी में आग लग गई। इस आग में जलकर 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। मामला इसलिए संदिग्ध हो जाता है कि क्योंकि आग की घटना के बाद से 3 युवक घटना स्थल से फरार चल रहे हैं। दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू तो पा लिया लेकिन लड़की को बचाया नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को करीब 11 बजे चार लड़के और एक लड़की ट्रेजरी ऑफिस उत्तरकाशी के पास आग ताप रहे थे। यहीं पर बीचे कई सालों से एक खराब गाड़ी खड़ी थी। आग पढ़िए

यह भी पढ़ें - पहाड़ की भावना बड़थ्वाल ने टीवी इंडस्ट्री में बनाई पहचान, इस सीरियल में नज़र आएंगी
खबर है कि लड़कों के कुमारी शांति नाम की एक लड़की खेल रही थी। लड़की का परिवार चुंगी- बड़ेती का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खेल खेल में लड़की के कपड़ों पर आग लग गई। कपड़ों पर आग लगने के साथ-साथ वाहन ने भी आग पकड़ ली। लड़कों ने जब ये नज़ारा देखा तो वहां से भाग खड़े हुए। गाड़ी पर लगी आग लगातार विकराल हो रही थी। इस आग को देख तीनों लड़के मौके से फरार हो गए। मौके पर बच्ची का भाई ही मौजूद रहा, जो कि अपनी बहन की मदद के लिए रोता-चिल्लाता रहा। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर किसी तरह काबू किया। गाड़ी में जली किशोरी की लाश को कब्जे में लिया है। तीन युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home