पहाड़ की भावना बड़थ्वाल ने टीवी इंडस्ट्री में बनाई पहचान, इस सीरियल में नज़र आएंगी
अभिनेत्री भावना बड़थ्वाल टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं, जल्द ही वो एक क्राइम शो में नजर आएंगी।
Dec 25 2019 11:51AM, Writer:कोमल
पहाड़ की होनहार बेटियां एक्टिंग के क्षेत्र में छाई हुई हैं। इन बेटियों में अब पौड़ी की भावना बड़थ्वाल का नाम भी शामिल हो गया है। भावना जल्द ही एक क्राइम शो में नजर आएंगी। दंगल चैनल पर प्रसारित होने वाले शो क्राइम अलर्ट में भावना फाइटर शालू के किरदार में दिखेंगी। बता दें कि भावना का ये पहला क्राइम शो नहीं है। इससे पहले वो टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल के कुछ एपिसोड में भी नजर आ चुकी हैं। भावना बड़थ्वाल पौड़ी की रहने वाली हैं। इन दिनों वो क्राइम अलर्ट शो में काम कर रही हैं। भावना ने शो के एक एपिसोड में फाइटर शालू का रोल प्ले किया है। ये एपिसोड 24 दिसंबर को प्रसारित किया गया। भावना बड़थ्वाल टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं, वो कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बनकर तैयार है वो डबल लेन पुल, जिसका इंतजार लंबे वक्त से भारतीय सेना को था
भावना ने बताया कि शो की कहानी फाइटर शालू पर आधारित है, जो कि भोपाल की रहने वाली है। शालू का सपना मैरीकॉम की तरह देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। इसके लिए वो खूब मेहनत करती है। इसी बीच कोच संभव शालू से प्यार करने लगता है। वहीं कहानी में एक और महिला किरदार भी है, जो कि कोच संभव को पसंद करती है। इस लव ट्रायंगल में कई मोड़ आते हैं। सीरियल की शूटिंग भोपाल में हुई। भावना ने बताया कि फाइटर शालू का किरदार निभाना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की। शूटिंग के दौरान वो घायल भी हो गई थीं। पर शूटिंग टीम ने उनकी बहुत मदद की। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को फाइटर शालू का किरदार बहुत पसंद आएगा।