image: VAN VIBHAG BHARTI UTTARAKHAND

उत्तराखंड में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, वन विभाग में 1774 भर्तियां

वन विभाग में अलग अलग पदों के लिए भर्तियां निकल रही हैं। लाखों युवा यहां किस्मत आजमाएंगे।
Dec 26 2019 6:05PM, Writer:कोमल

जो लोग जंगलों से प्यार करते हैं, पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा करना चाहते हैं, उनके लिए वन विभाग की नौकरी किसी बंपर लॉटरी से कम नहीं है। उत्तराखंड के जो युवा वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड बनकर अपना ये सपना पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। उत्‍तराखंड वन विभाग ने युवाओं के लिए 1774 पदों पर भर्तियों का पिटारा खोला है। अमर उजाला के मुताबिक वन दरोगा के 316 पदों के लिए अब तक पांच हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इसके अलावा सहायक संख्याधिकारी, मानचित्रकार, वाहन चालक आदि के 200 पदों पर भी भर्तियां होनी हैं। इसके अलावा विभाग रेंजर के 40 और फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर भी भर्तियां कराएगा। अभी आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इन सब पदों के लिए 1 लाख अस्सी हजार से ज्यादा युवाओं के दौड़ में शामिल होने का अनुमान है। बताया गया है कि कुछ अन्य पदों पर भी भर्तियां होंगी जो कोर्ट के कारण लटकी हुई है। रेंजर के 40 पदों पर नियुक्ति का अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें - पहाड़ के कुजौली गांव की बेटी को बधाई, RBI में मैनेजर बनी..पिता का सिर गर्व से ऊंचा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home