image: colony was cut on the ground of the cemetery

उत्तराखंड: प्लॉट कटिंग के दौरान जमीन से निकले नर कंकाल, मचा हड़कंप

प्रॉपर्टी डीलर कब्रिस्तान से सटी जमीन पर खुदाई करा रहा था, तभी जमीन से नर कंकाल निकलने लगे...
Jan 5 2020 12:20PM, Writer:कोमल नेगी

इंसान पर लालच इस कदर हावी हो गया है कि वो मुर्दों को भी चैन से सोने नहीं दे रहा। जिन जगहों पर सालों पहले कब्रिस्तान होते थे, वहां अब बिल्डिंगें बन गई हैं। जहां से लोग गुजरने तक से डरते थे, वहां भूमाफिया ने प्लॉट काट दिये हैं। काशीपुर में भी ऐसा ही हो रहा था। कब्रिस्तान की जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर कॉलोनी काट रहे थे, कि तभी खुदाई के दौरान कुछ ऐसा निकल आया, जिसे देख लोग सकते में आ गए। ट्रैक्टर से जमीन की खुदाई के दौरान नर कंकाल निकलने लगे। ये खबर विशेष समुदाय के लोगों तक पहुंची तो वो मौके पर पहुंच गए। गुस्साये लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में काम बंद करना पड़ा। बंदा कब्रिस्तान कमेटी ने इस संबंध में एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें कॉलोनी काटने का काम बंद कराने के साथ ही प्लॉटों की नपाई कराने की मांग की गई है। मामला मोहल्ला अली खां इलाके का है। जहां प्रॉपर्टी डीलर कब्रिस्तान की जमीन पर प्लॉट काटने की फिराक में था। जुताई चल रही थी, तभी जमीन से नर कंकाल निकलने लगे।

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा, मंत्री धन सिंह रावत की कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बची जान
खबर फैलते ही मोहल्ला अल्ली खां और काली बस्ती समेत अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोग कब्रिस्तान की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को देख प्रॉपर्टी डीलर ट्रैक्टर लेकर भाग गया। लोगों ने कहा कि कुछ साल पहले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कब्रिस्तान से सटी जमीन खरीदी थी। उसने कब्रिस्तान की जमीन पर 50 फीट अंदर तक कब्जा कर लिया। शनिवार को वो यहां खुदाई करा रहा था। इसी दौरान जमीन के भीतर से नर कंकाल निकलने लगे। इस क्षेत्र में समुदाय विशेष के बुजुर्गों की कब्रें हैं, अब भूमाफिया यहां बिल्डिंग बनाना चाहते हैं। लोगों ने कहा कि कब्रिस्तान से छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कब्रिस्तान कमेटी ने भी नाराजगी जताते हुए, एसडीएम से खुदाई का काम रुकवाने की मांग की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home