image: 13 tourists destination uttaakhand

उत्तराखंड के 13 जिलों में तैयार हो रहे हैं 13 टूरिज्म डेस्टिनेशन..जानिए कहां क्या बनेगा

आइए 2 मिनट में जान लीजिए उत्तराखंड के 13 जिलों में कहां-कहां 13 टूरिज्म डेस्टिनेशन तैयार हो रहे हैं।
Jan 7 2020 5:31PM, Writer:कोमल

यह बात तो आपको पता ही होगी कि पर्यटन के लिहाज से उत्तराखंड की गिनती टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में होती है। अब अच्छी खबर यह है सरकार 13 जिलों में 13 नए पर्यटन स्थल बनाने जा रही है। आइए आपको बताते हैं की किस जिले में किस टीम पर कौन सा पर्यटन स्थल बनने जा रहा है। खास बात यह है कि इससे पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं भी होंगी।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और चौकोड़ी में लेज़र टूरिज्म
बागेश्वर के कौसानी में टी टूरिज्म
अल्मोड़ा के कसार देवी और कटारमल में मेडिटेशन सेंटर
नैनीताल के मुक्तेश्वर में लेजर टूरिज्म
चंपावत के लोहाघाट को हिल स्टेशन बनाया जाएगा
उधम सिंह नगर के पराग फॉर्म को एम्यूज़मेंट पार्क बनाया जाएगा
रुद्रप्रयाग में चोपता को टेंटेड और इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा
टिहरी में टिहरी झील में वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जाएंगे
बॉडी में खिरसू को वाइल्ड लाइफ सेंटर बनाया जाएगा
उत्तरकाशी ए चिन्यालीसौड़ में मल्टीपरपज एक्टिविटीज होंगी
चमोली में गैरसेंण औली और गौरसों में विंटर स्पोर्ट्स और नॉलेज टाउन बनाए जाएंगे
देहरादून के चकराता में महाभारत सर्किट बनेगा
हरिद्वार के पिरान कलियर और शक्तिपीठ को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में महिलाएं सावधान रहें, KBC के नाम पर महिला से 15 हजार की ठगी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home