उत्तराखंड: चूल्हे पर रोटी सेकते नजर आए मंत्री धन सिंह रावत, वायरल हुई फोटो
आरएसएस के शिविर में उच्च शिक्षा मंत्री रोटी सेंकते नजर आये, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है...
Jan 7 2020 6:14PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड के जनप्रतिनिधि अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जनता से कैसे संवाद करना है, उनके बीच अपनी पैठ कैसे बनानी है, ये गुर यहां के राजनेता अच्छी तरह जानते हैं। कहते हैं कि इंसान के दिल तक पहुंचने का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। तभी तो पहाड़ के नेता कभी जलेबियां तलते नजर आते हैं, कभी पकौड़े और कभी रोटियां। कांग्रेस नेता हरीश रावत की ऐसी तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं, पर जो नई तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है, वो तस्वीर है डॉ. धन सिंह रावत की। डॉ. धन सिंह रावत उच्च शिक्षा राज्यमंत्री हैं। हाल में वो श्रीनगर में चूल्हे पर रोटियां सेंकते दिखे। मौका था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर का, जो कि श्रीनगर में आयोजित हो रहा है। डॉ. धन सिंह रावत भी शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 13 जिलों में तैयार हो रहे हैं 13 टूरिज्म डेस्टिनेशन..जानिए कहां क्या बनेगा
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री एकदम पहाड़ी अंदाज में नजर आये। वो करीब एक घंटे तक शिविर में रहे। इस दौरान उन्होंने स्वयं सेवकों के लिए चूल्हे पर रोटियां भी सेंकी। शिविर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें उच्च शिक्षा मंत्री रोटियां सेंकते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों श्रीनगर में आरएसएस का आईटीसी शिविर चल रहा है। एक हफ्ते तक चलने वाले शिविर में सैकड़ों स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। सबसे ज्यादा तादाद पौड़ी के स्वयंसेवकों की है। पौड़ी जिले से 250 स्वयं सेवक कैंप में पहुंचे हैं। शिविर में आरएसएस कार्यकर्ताओं को युद्ध कला, योग और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के गुर सिखाये जा रहे हैं।