image: Recruitment on 877 assistant professor post will be soon in Uttarakhand

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, कॉलेजों 877 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग में 877 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्तियां होंगी...
Jan 11 2020 1:54PM, Writer:कोमल

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं और छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में खाली पड़े शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग में 877 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्तियां होंगी। यानि साढ़े आठ सौ से ज्यादा युवाओं के पास असिस्टेंट प्रोफेसर बन सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका होगा। छात्रों को भी फायदा होगा, क्योंकि नई भर्ती होने के बाद कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। जिससे उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को पहले ही अधियाचन भेजा चुका है। इससे पहले ये मामला कोर्ट में विचाराधीन था, जिस वजह से नियुक्तियां लटक गई थीं। अब कोर्ट की तरफ से नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई।

यह भी पढ़ें - जय देवभूमि: बुजुर्गों के लिए सबसे सुरक्षित राज्य बना उत्तराखंड, NCRB की रिपोर्ट में लगी मुहर
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के 19 कॉलेजों का काम पूरा नहीं हो पाया है। अधूरे कामों को 31 मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाए। इसके लिए महाविद्यालयों के प्राचार्यों, नियोजन विभाग और वित्त विभाग की एक बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें लंबित निर्माण कार्यों को पूरा करने को लेकर जरूरी चर्चा होगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिन कॉलेजों में शिक्षक हैं, लेकिन छात्र नहीं हैं उन कॉलेजों में काम करने वाले शिक्षकों को जरूरत के अनुसार दूसरे कॉलेजों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन उच्च शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए प्रयासरत है। बैठक में सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक कुमकुम रौतेला और संयुक्त सचिव एमएन सेमवाल भी मौजूद थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home