देहरादून SSP अरुण मोहन जोशी का धांसू एक्शन, गैंगस्टर मुकर्रम और रौनक अली के घरों की कुर्की
देहरादून एसएसपी ने पहले ही 54 पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया था। अब पुलिस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।
Jan 15 2020 4:57PM, Writer:कोमल
खाकी अगर अपने पर आ जाए, तो उसके आगे किसी गुड़े मवाली की क्या बिसात ? ये डॉयलॉग आपने अक्सर फिल्मों में ही सुना होगा। लेकिन अब देहरादून में जो रहा है वो वास्तव में किसी एक्शन पैक फिल्म से कम नहीं। देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने ऐसा करने के बाद अपराधियों के बीच कड़ा संदेश दिया है। आपको याद होगा कि देहरादून में नए साल पर 54 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। अब पुलिस ने प्रभावी कुर्की कर अपराधियाें की चूलें हिला दी हैं। सीओ सदर अनुज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम रौनक अली और मुकर्रम के घरों की कुर्की की है। कार्रवाई इतनी तगड़ी थी कि घरों का सामान दब्त तो किया ही गया, साथ ही घरों के खिड़की, दरवाजे और चौखट तक निकाल दी गई। रौनक अली और मुकर्रम पर धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले SSP अरुण मोहन जोशी ने साल के पहले ही दिन यानी एक जनवरी को ऐसे अपराधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की थी। अकेले देहरादून जिले में 16 मुकदमे दर्ज कराकर 54 अपराधियाें पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। इनमें से काफी ऐसे आरोपी हैं, जो फरार हैं। इसी आदेश के तहत फरार रौनक अली और मुकर्रम के घरों की कुर्की की गई। आरोपियों के कन्हैया विहार स्थित घरों में कुर्की की कार्रवाई की। दोनों के घरों से सामान जब्त किया गया और थाने में जमा किया गया है। बताया जा रहा है कि पूरा सामान लोगों से धोखाधड़ी कर जुटाया गया है।
यह भी पढ़ें - सेना दिवस पर जानिए उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा, हर 100वां सैनिक देवभूमि से