BREAKING: देहरादून के लिए खतरे की घंटी, एक और मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि
लीजिए...जिस बात का खतरा था, वो एक बार फिर सामने है। देहरादून में एक और कोरोना के मरीज की पुष्टि हो गई है। पढ़िए पूरी खबर
Mar 23 2020 5:43PM, Writer:आदिशा
उम्मीद थी कि उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या घटेगी। सरकार भी अपनी तरफ से पूरी कोशिशें कर रही है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर ने देहरादून के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। देहरादून में एक और कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि हुई है। खबर अभी अभी देहरादून के दून अस्पताल से आ रही है। यहां एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। अब कुल मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीज हो गए हैं। इससे पहले उत्तराखंड में 3 ट्रेनी आईएफएस में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये बीमारी कितनी खतरनाक है, इस बात का अंदाजा हम और आप नहीं लगा सकते। वक्त संभलने का है और खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन करने का है लेकिन देहरादून से जिस तरह से की तस्वीरें सामने आ रही हैं वो शर्मनाक हैं। लोगों पर जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा। लग रहा है कि वो खुद ही मौत को बुलावा दे रहे हैं। उसी देहरादून में एक और कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि हो गई है। संभल जाइए अभी भी वक्त है।
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड: CM त्रिवेन्द्र का बड़ा बयान, दूसरे राज्यों से पहाड़ लौट रहे लोग ये खबर जरूर पढ़ें