image: Coronavirus Uttarakhand:Dehradun people breaking rules of lockdown

देहरादून के लोग ये क्या कर रहे हैं? ये बहुत ज्यादा घातक है..प्लीज ऐसा मत कीजिए

तस्वीरें देखिए और खुद समझने की कोशिश कीजिए। लॉकडाउन के बावजूद देहरादून के लोगों को ये क्या हो गया है? तस्वीरें देखिए
Mar 23 2020 5:55PM, Writer:आदिशा

कल देहरादून के लोग फक्र से सिर उठाकर कह रहे थे कि उन्होंने जनता कर्फ्यू का अच्छे से पालन किया है। अब उत्तराखंड लॉकडाउन है, राजधानी देहरादून लॉकडाउन Dehradun lockdown है। लेकिन देहरादून की ही ये तस्वीरें देखकर लग रहा है कि लोगों के सिर से कल की खुमारी उतर गई है। सिर से सुरक्षा, थाली, ताली का नशा काफूर हो गया? आज देहरादून से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो घातक नहीं बहुत ज्यादा घातक हैं। यहां लोग खुद ही महामारी को बुलावा दे रहे हैं। आओ कोरोना मेरे घर आओ..खत्म कर दो देहरादून में बसी मानव जाति को। कौन समझाएगा इन्हें? अगर इन पर पुलिस गलती से डंडा बरसाए तो ये सरकार को गाली देंगे, अगर इन्हें धमकाया जाए तो ये मानवाधिकारों को हवाला देंगे। मतलब चित भी मेरी, पट भी मेरी और अंटा मेरे बाप का ? हमारी सरकार से अपील है कि ऐसे लोगों को सुधारने की हर संभव कोशिश की जाए। ये लोग कोरोना से कम नहीं हैं। आगे देखिए देहरादून की आज की तस्वीरें।

कोई मेला लगा है क्या ?

Dehradun people breaking rules of lockdown
1 /

लोग ऐसे सड़कों पर उतरे हैं जैसे मेला लगा है। हद है

ये कोरोना को कब समझेंगे?

Dehradun people breaking rules of lockdown
2 /

आखिर ये लोग कब समझेंगे कि कोरोना घातक है?

जब लाशें बिझेंगी तब अक्ल आएगी?

Dehradun people breaking rules of lockdown
3 /

सवाल वो ही है कि जब लाशों के अंबार लगेंगे, तब ये लोग कोरोना को समझेंगे?

कौन बिगाड़ रहा है देहरादून का माहौल

Dehradun people breaking rules of lockdown
4 /

क्या ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जरूरत नहीं है?


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home