उत्तराखंड: लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों को वॉर्निंग..CM बोले-नहीं सुधरे तो सख्ती बरतेंगे..देखिए वीडियो
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत Trivendra singh rawat ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे। फिलहाल लॉकडाउन किया गया है, लोग नहीं माने और सख्ती की जरूरत पड़ी तो हम कठोर कदम भी उठाएंगे...देखें वीडियो
Mar 23 2020 7:13PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड लॉकडाउन है। राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं। ना बाहरी लोग उत्तराखंड में आ सकते हैं और ना ही उत्तराखंड के लोग बाहर जा सकते हैं। जिन लोगों के मन में लॉकडाउन को लेकर कोई संदेह है, उन्हें प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत Trivendra singh rawat की बात जरूर सुननी चाहिए। लॉकडाउन क्यों किया गया है, आगे की प्लानिंग क्या है, इस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई जरूरी बातें साझा कीं। सीएम का वीडियो भी आपको दिखाएंगे। पर सबसे पहले मुख्यमंत्री की अपील की मुख्य बातें आपको बताते हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के लोगों को कोरोना की गंभीरता को समझना चाहिए। हमने 31 मार्च तक लॉकडाउन किया है। ताकि ना तो बाहर के लोग प्रदेश में आ सकें और ना ही प्रदेश के लोग बाहर जा सकें। जरुरी सेवाएं जारी रहेगी। कोरोना से बचाव के लिए ऐसा करना जरूरी है। अगर हम अभी नहीं संभले तो हमें आने वाले वक्त में बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा। इसलिए मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि संयम रखें और सतर्कता बरतें। बचाव से ही कोरोना का इलाज है। आगे देखिए वीडियो
सीएम Trivendra singh rawat ने कहा कि-हमारी लोगों से अपील है कि जो लोग जहां पर हैं, वहीं रहें। कोई कोरोना संदिग्ध लगे तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट किया जा सके। 31 मार्च तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हमसे जो बन पड़ेगा हम करेंगे। सख्ती की जरूरत पड़ेगी तो वो भी की जाएगी। फिलहाल प्राइवेट गाड़ियों को आवाजाही में छूट दी गई है। ताकि जो लोग रास्तों में फंसे हैं वो अपने घर जा सकें। जिलाधिकारियों से ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग करने को कहा गया है। जरूरत है कि हम चीन, इटली और स्पेन जैसे देशों से सबक लें। कोरोना से होने वाली तबाही को रोकने में प्रशासन की मदद करें। लॉकडाउन का पालन करें, जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उनके साथ सख्ती करने की जरूरत पड़ी तो हम वो भी करेंगे। कोरोना को हराने के लिए हमसे जो हो सकेगा हम करेंगे। चलिए अब आपको प्रदेश के मुख्यमंत्री का वीडियो दिखाते हैं, जिसके माध्यम से उन्होंने जनता से लॉकडाउन में सहयोग की अपील की...देखें वीडियो
यह भी पढ़ें - देहरादून के लोग ये क्या कर रहे हैं? ये बहुत ज्यादा घातक है..प्लीज ऐसा मत कीजिए