गजब: उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने पूरा शहर उजड़ने से बचा लिया
तारीफ उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) की करनी होगी, पुलिस ने समय रहते एक्शन ना लिया होता तो शहर के लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती...आगे पढ़िए पूरी खबर
Apr 3 2020 10:50PM, Writer:कोमल नेगी
जब तक पुलिस के ऐसे जवान हमारे बीच हैं, तब तक हमें कुछ नहीं हो सकता। जरा सोचिए पूरे उत्तराखंड को बचाने के लिए इस वक्त पुलिस (Uttarakhand Police) के जवान अपनी जान पर खेलकर सड़कों पर हैं। डर इस बात का था कि 13 जमाती 15 दिनों से राज्य में घूम रहे थे। इस दौरान ना जाने कितने लोगों से मिले होंगे, समय पर कार्रवाई ना होती तो ये संक्रमण फैलाते हुए हल्द्वानी भी पहुंच जाते। वैसे तारीफ तो पुलिस की भी करनी होगी। पुलिस अगर सजग ना रहती तो ये किसी की नजर में आए बिना अपने-अपने घरों तक पहुंच जाते। 1 अप्रैल 2020..रुद्रपुर से आई एक तस्वीर ने सबको डरा दिया था। यहां पुलिस ने 13 जमातियों के ग्रुप को पकड़ा था। ये लोग यूपी से होते हुए उत्तराखंड में दाखिल हुए थे। पूछताछ हुई तो पता चला कि सभी हल्द्वानी के रहने वाले हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून से बहुत बड़ी खबर.. 6 जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, उत्तराखंड में बढ़ा खतरा
13 जमाती रामपुर में हुई जमात में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। ‘जमात’ और ‘जमाती’ जैसे शब्द इन दिनों किस कदर खौफ का सबब बने हुए हैं, ये तो आप जानते ही हैं। पुलिस ने सभी जमातियों को तुरंत क्वारेंटाइन कर दिया। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया। इनमें से कुछ के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही थी, और दुर्भाग्य से ये आशंका सच साबित हुई। रामपुर से आए 13 जमातियों में से तीन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अगर पुलिस के इन जवानों ने मुस्तैदी ना दिखाई होती तो कोरोना संक्रमित जमाती हल्द्वानी पहुंच जाते। याद रखिए इनमें से तीन जमाती कोरोना वायरस से पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। जरा सोचिए अगर ये शहर में दाखिल होते तो कितनी बड़ी परेशानी होती। लेकिन जांबाज पुलिस कर्मियों ने ना सिर्फ उन्हें पकड़ा बल्कि पूरे शहर को एक भयानक वायरस से बचा दिया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ के एक घर में भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ रहे थे 10 लोग, पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप
इन सभी जमातियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पंतनगर में क्वारेंटाइन किया गया है। कोरोना पॉजिटिव जमातियों को हल्द्वानी शिफ्ट किया गया । जमातियों को तुरंत पकड़ कर संक्रमण को फैलने से रोकने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई जा रही है। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून अशोक कुमार ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही जमातियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारेंटाइन करने की कार्रवाई भी की जा रही है। छह पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहना होगा। सोशल मीडिया पर भी पुलिस (Uttarakhand Police) के काम की खूब तारीफ हो रही है। राज्य समीक्षा की टीम भी ऐसे पुलिसकर्मियों को सलाम करती है। आप भी दुआ कीजिए शहर को बचाने वाले खाकी वर्दी वाले ये जांबाज सलामत रहें।