image: Coronavirus Uttarakhand:250 bed hospital to be made in rudraprayag in just two days IAS Mangesh Ghildiyal

गजब: रुद्रप्रयाग में 2 दिन में बनेगा 250 बेड का अस्थायी अस्पताल..देखिए DM मंगेश से खास बातचीत

कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता। एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। रुद्रप्रयाग में डीएम मंगेश घिल्डियाल (IAS Mangesh Ghildiyal) और स्वास्थ्य विभाग गजब का काम कर रहे हैं।
Apr 4 2020 3:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कुछ जिलाधिकारी हैं, जिनका वास्ता सिर्फ और सिर्फ काम से पड़ता है। उत्तराखंड धन्य है क्योंकि इस धरती में ऐसे भी जिलाधिकारी हैं। कोरोना वायरस ने इस वक्त दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है। ऐसे में हर देश, हर राज्य, हर जिले में अपने अपने स्तर पर प्रशासन द्वारा काम हो रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक शानदार खबर है। यहां जर्मन हैंगर टैक्नीक से 2 दिन के भीतर 2450 बेड का हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा। है न गजब की बात? पहले हमें भी लगा कि ये असंभव है और इस बारे में डीएम मंगेश (IAS Mangesh Ghildiyal) से ही बात करना बेहतर है। इसलिए हमने खबर की वास्तविकता को जानने के लिए खुद ही उन्हें फोन किया। कॉल रिकॉर्डिंग हम आपके सामने लाए भी हैं, जो कि आगे आप सुन भी सकते हैं। जी हां ये वास्तव में गर्व की बात है कि रुद्रप्रयाग जिले में 250 बेड का एक अस्पताल बन रहा है, जो कि सिर्फ 2 दिन के भीतर बनकर तैयार होगा और इसका काम शुरू हो चुका है। खास बात ये है कि ये अस्पताल सिर्फ कोडिन-19 पेशेंट के लिए होगा। डीएम मंगेश ने इस बारे में क्या क्या खास बातें बताई हैं, आगे पढ़िए...वीडियो भी देख लीजिए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के हर जिले में ऐसी फूड वैन होनी चाहिए, हो गई शानदार शुरूआत..जानिए इसकी खूबियां
दरअसल रुद्रप्रयाग प्रशासन के पास अस्पताल की दो बिल्डिंग है। इनमें से माधवाश्रम शंकराचार्य कोटेश्वर अस्पताल को कोविड-19 पेशेंट के लिए खास तौर पर तैयार किया जा जा रहा है। अब तक यहां पर 56 बेड थे लेकिन इसके साथ ही 180 बेड का नया अस्थाई अस्पताल बन रहा है। यानी करीब 250 बेड का अस्पताल तैयार हो रहा है। इसकी खास बात ये है कि ये जर्मन हैंगर टेक्नीक पर तैयार हो रहा है। यहां 11 वॉर्ड हैं, 1 वॉर्ड में 24 बेड होंगे। अब सवाल ये है कि आखिर ऐसे हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कहां से आएगा। इसका जवाब भी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने दिया है। उनका कहना है कि सरकार से इस बात की परमीशन मिल गई है कि लोकल लेवल पर अस्पतालों में डॉक्टर अपॉइंट हो सकते हैं। 10 डॉक्टर उन्हें सरकार की तरफ से मिल भी गए हैं। ऐसे में काम आसान हो सकता है। यानी हर चीज प्लानिंग के साथ हो रही है। आगे देखिए डीएम मंगेश के साथ बातचीत के अंश

यह भी पढ़ें - गजब: उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने पूरा शहर उजड़ने से बचा लिया
अस्पताल में 20 अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था होगी। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि आगामी दो दिनों में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। फिलहाल अकेले रुद्रप्रयाग जिले की बात करें तो यहां से 7 सैंपल हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। अच्छी बात ये है कि सातों सैंपल नेगेटिव हैं। फिलहाल डीएम मंगेश (IAS Mangesh Ghildiyal) और रुद्रप्रयाग के स्वास्थ्य विभाग को बधाई।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home