पहाड़ में तैनात सिपाही सुरेन्द्र को सलाम..कार्ड बंट चुके थे, लेकिन ड्यूटी के लिए टाल दी शादी
उत्तराखंड पुलिस के जवान सुरेंद्र सिंह चौहान की 15 अप्रैल को शादी होने वाली थी, शादी के कार्ड बंट चुके थे, लेकिन कोरोना के कहर को देखते हुए सुरेंद्र ने अपनी शादी टाल दी। उनके इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है...
Apr 6 2020 2:39PM, Writer:कोमल नेगी
‘उत्तराखंड पुलिस, आपकी मित्र’ मुश्किल के इस वक्त में उत्तराखंड पुलिस जनता से किए इस वादे को पूरी ईमानदारी से निभा रही है। कोरोना वॉरियर्स अपनी व्यक्तिगत खुशियों को भूलकर देश की सेवा में जुटे हैं, ताकि आप और हम सुरक्षित रहें। कर्तव्य के प्रति समर्पण की एक ऐसी मिसाल उत्तरकाशी में देखने को मिली। जहां पुलिस के जवान ने खाकी से किया वादा निभाने के लिए अपनी शादी टाल दी। जवान ने अपनी जीवनसंगीनी से कहा कि पहले देश, फिर शादी। इनका नाम है कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह चौहान। सुरेंद्र सिंह साल 2012 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। इस वक्त वो उत्तरकाशी एसपी के गनर के रूप में तैनात हैं। सुरेंद्र की शादी इसी महीने 15 और 16 अप्रैल को होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। 15 सौ कार्ड बंट चुके थे, लेकिन एकाएक सब थम सा गया। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - खतरा: पहाड़ में पहुंचा कोरोना..उत्तराखंड में मरीजों की संख्या बढ़ी, हर जिले के आंकड़े देखिए
मार्च बीतते-बीतते कोरोना वायरस कहर बरपाने लगा। प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गईं। देश लॉकडाउन है। ऐसे वक्त में सुरेंद्र ने शादी जैसे जरूरी फैसले को टालकर, अपनी ड्यूटी निभाने का फैसला किया। उन्होंने अपनी शादी कैंसिल कर दी। सुरेंद्र ने कहा कि एक बार कोरोना से जंग जीत लें, तो फिर वो धूमधाम से शादी करेंगे। सुरेंद्र कहते हैं कि इस वक्त अपना फर्ज निभाना उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। हर कोई कोरोना के खिलाफ जंग में अपना-अपना योगदान दे रहा है, ऐसे वक्त में भला वो सिर्फ अपनी खुशी के बारे में कैसे सोच सकते थे। सुरेंद्र बताते हैं कि जब उन्होंने अपने फैसले के बारे में मंगेतर को बताया तो उन्होने भी सुरेंद्र के फैसले पर खुशी जाहिर की। सुरेंद्र कहते हैं कि ये वक्त खुद से पहले समाज के बारे में सोचने का है, कोरोना का संकट टल जाए, फिर वो धूमधाम से शादी करेंगे। सुरेंद्र के इस फैसले की उनके परिजनों और अधिकारियों ने भी खूब तारीफ की।