देहरादून के डोईवाला में दो जमाती कोरोना पॉजिटिव, अफरा-तफरी में दो बस्तियां सील
राज्य समीक्षा ने जिस बात का अंदेशा जताया था, दुर्भाग्य से वो सच साबित हो रहा है। बाहर से लौटे जमाती अपने साथ कोरोना संक्रमण भी ले आए हैं। देहरादून, रुड़की, हल्द्वानी के बाद अब डोईवाला में भी दो जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है...
Apr 6 2020 10:12PM, Writer:कोमल नेगी
दूसरे राज्यों से लौटे जमाती उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का बड़ा जरिया बन चुके हैं। देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में जमातों से लौटे कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ताजा मामला डोईवाला का है, जहां दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये लोग भी जमात में हिस्सा लेकर लौटे थे। दोनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो बस्तियों को सील कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज केशवपुरी और झबरवाला के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक डोईवाला के तीन लोग दिल्ली में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। तब्लीगी जमात के लोगों के जरिए कोरोना संक्रमण कई राज्यों में फैल चुका है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा। उत्तराखंड में भी कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ में जमातियों की खोज, टिहरी-उत्तरकाशी बॉर्डर सील..कई गांव अलग-थलग पड़े
डोईवाला में तब्लीगी जमात से लौटे दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। प्रशासन ने एहतियातन केशवपुरी और झबरवाला इलाके को सील कर दिया है। रास्तों पर बेरिकेडिंग कर दी गई है। दोनों मरीजों के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। उत्तराखंड में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। राज्य समीक्षा ने बाहर से लौटे लोगों के साथ कोरोना वायरस के प्रदेश में दाखिल होने का अंदेशा जताया था, जो कि दुर्भाग्य से सच साबित हो रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 27 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, तीन मरीज ठीक हुए हैं। राज्य सरकार और पुलिस जमातियों से खुद प्रशासन के सामने आने की अपील कर चुकी है। इसका असर भी दिख रहा है।
यह भी पढ़ें - लेटेस्ट अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 30 के पार, हर जिले के आंकड़े देखिए
डीजीपी अनिल रतूड़ी जमातियों को चेतावनी भी दे चुके हैं और जमाती अब सामने भी आ रहे है।