देवभूमि: तुंगनाथ और मदमहेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित..2 मिनट में जानिए
देवभूमि के तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ और द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलने की तिथि फाइनल हो गई है। पढि़ए पूरी खबर
Apr 13 2020 1:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में चार धामों का बहुत महात्म्य है। हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां दर्शनों के लिए आते हैं लेकिन इस बार यात्रा धीमी पड़ सकती है। ये सब कुछ कोरोना पर निर्भर करता है कि कितनी जल्दी वो इस दुनिया से दूर जाएगा। उधर उत्तराखँड में चारधांम के कपाट खुलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि के बारे में तो आप जानते ही हैं। अब आपको ये भी बता दते हैं कि पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मदमहेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के कपाट इस यात्रा वर्ष 20 मई को 11.30 बजे खुलेंगे। भगवान तुंगनाथ जी की डोली18 मई को मक्कूमठ से प्रस्थान करेगी।
19 मई को भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ से रात्रि विश्राम हेतु चोपता।
20 मई को चोपता से तुंगनाथ मंदिर
20 मई बुधवार को कर्क लग्न अश्वनि नक्षत्र 11:30मिनट पर भगवान तुंगनाथ जी कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे।
आगे जानिए द्वितीय केदार भगवान श्री मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि।
यह भी पढ़ें - जय देवभूमि: भगवान तुंगनाथ ने पुल पर जाने से किया मना, उफनती नदी के रास्ते ले गए लोग..देखिए
द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट इस यात्रा वर्ष में 11 मई को दोपहर 12 बजे खुलेंगे।
7 मई को भगवान मदमहेश्वर गर्भगृह से सभा मण्डप में
8 मई को पारम्परिक छाबड़ी डोली
9 मई ऊखीमठ से रात्रि विश्राम हेतु रांसी के लिए प्रस्थान
10 मई को रात्रि विश्राम हेतु रांसी से गौंडार
11 मई को गौंडार से मदमहेश्वर धाम प्रस्थान
11 मई को ही सिंह लग्न में आम भक्तों के दर्शन हेतु कपाट खोल दिए जायेंगे।