उत्तराखंड: बनभूलपुरा में कर्फ्यू, फौर्स तैनात..CM ने मीडिया को बताई बड़ी बातें..देखिए वीडियो
बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने को लेकर सीएम त्रिवेन्द्र ने कुछ खास बातें बताई हैं। आप भी देखिए ये वीडियो
Apr 13 2020 4:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में क्या हुआ इस बात से आप अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वहां डॉक्टरों और पुलिस की टीम के साथ गलत बर्ताव किया गया। इसके बाद वहां बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई। अब वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। सीएम त्रिवेन्द्र ने इसके आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर हालात में स्थिति को कंट्रोल में रखना है, इसके लिए हम सख्त से सख्त कदम उठाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जो समाज हैं हमारे धर्मगुरु और सामाजिक लोग हैं, उन्हें आगे आने की जरूरत है वरना स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर जा सकती है। बनभूलपुरा को लेकर सीएम त्रिवेन्द्र ने बताया कि बार बार सरकार द्वारा अपील की गई है कि ऐसा न करें। सीएम ने कहा कि जब हमने वहां पर हालात की जानकारी ली, तो हमें हर हाल में वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा। आगे देखिए सीएम त्रिवेन्द्र का वीडियो
यह भी पढ़ें - सावधान उत्तराखंड..अगर बाहर से सब्जियां ले रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर दें
सीएम त्रिवेन्द्र ने कई बातें बताई हैं। अब आप भी ये वीडियो देख लीजिए