image: two crore rupee Smack found in vegetable truck in dehradun

उत्तराखंड: सब्जी के ट्रक से 2 करोड़ की स्मैक जब्त, दो तस्कर अशफाक और शेरुद्दीन गिरफ्तार

दोनों का नाम अशफाक और शेरुद्दीन बताया जा रहा है..मौके से बरामद ड्रग्स की कीमत 2 करोड़ (two crore rupee Smack Dehradun) रुपये बताई जा रही है।
Apr 19 2020 4:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

लॉकडाउन लोगों को घर में रहने के लिए बनाया गया है। लेकिन इस बीच कुछ लोग हैं जो लॉक डाउन का बेइंतहा फायदा उठा रहे हैं। ऐसे लोगों का लॉक डाउन की आड़ में अलग-अलग प्लान तैयार करते हैं और नशे का सामान युवाओं के रंगों तक पहुंचाते हैं। ऐसे ही एक गंदे धंधे का देहरादून में खुलासा हुआ है। स्मैक की तस्करी करते हुए 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों का नाम अशफाक और शेरुद्दीन बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में दो करोड़ रुपए (two crore rupee Smack Dehradun) के करीब है। हैरानी की बात यह है नशे का यह गंदा धंधा सब्जी के ट्रक की आड़ में अंजाम दिया जा रहा था। जब पुलिस ने यहां दबिश दी तो नशे के सौदागरों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने वक्त रहते उन्हें दबोच लिया कड़ी पूछताछ के बाद पता चला है कि इनमें से एक आरोपी पहले भी इसमें तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। यह स्मैक बरेली से लाई गई थी और ट्रक पर आवश्यक सेवा का स्टीकर लगाया गया था। दोनों के पास से पुलिस को करीब 500 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है। पुलिस का कहना है कि इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए खतरा..तीन जिले कोरोना वायरस के रेड जोन में शामिल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home