image: Case filed against mother and son for violation of lockdown in srinagar garhwal

गढ़वाल में मां-बेटे पर मुकदमा दर्ज, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दोनों क्वारेंटाइन

श्रीनगर पुलिस ने इमरजेंसी के दौरान दी जाने वाली छूट का गलत इस्तेमाल करने पर मां-बेटे पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आगे पढ़िए खबर
Apr 19 2020 5:07PM, Writer:कोमल नेगी

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका है। उत्तराखंड में पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं। यहां आपातकालीन परिस्थिति में लोगों को आने-जाने की छूट भी दी जा रही है, लेकिन कुछ लोग इस सुविधा का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोग दूसरे लोगों की जान खतरे में डालने के साथ-साथ पुलिस की मुसीबत भी बढ़ा रहे हैं। ताजा मामला श्रीनगर का है, जहां पुलिस ने इमरजेंसी के दौरान दी जाने वाली छूट का गलत इस्तेमाल करने पर मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई महिला और उसके बेटे के खिलाफ धारा 188 और आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। अब आपको पूरा मामला बताते हैं। लॉकडाउन के दौरान श्रीनगर में चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो लोगों को ऋषिकेश की तरफ से आते देखा। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सब्जी के ट्रक से 2 करोड़ की स्मैक जब्त, दो तस्कर अशफाक और शेरुद्दीन गिरफ्तार
दोनों लोग बाइक पर सवार थे। रोकने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना आपातकालीन पास दिखाया, लेकिन ये पास हरिद्वार से देहरादून जाने के लिए था। जिसे लेकर मां-बेटा कीर्तिनगर जा रहे थे। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पकड़ी गई महिला का नाम सतेश्वरी देवी है। पुलिस ने महिला के बेटे अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उन्होंने मौसा की मृत्यु होने पर हरिद्वार से देहरादून जाने का आपातकालीन पास बनवाया था। बाद मे दोनों इसी पास को लेकर कीर्तिनगर जा रहे थे, लेकिन श्रीनगर में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। बहरहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें श्रीनगर के चाहत होटल में क्वारेंटाइन कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home