image: Coronavirus positive found jn chamoli

BREAKING: चमोली जिले में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला

इसके साथ ही पहाड़ में कोरोनावायरस संक्रमण का डर बढ़ता जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर
May 19 2020 12:21AM, Writer:Komal

इस वक्त की बड़ी खबर चमोली जिले से आ रही है। यहां कोरोनावायरस संक्रमित एक युवक मिला है।गैरसैंण ब्लाक के पजियाणा गांव में दिल्ली से 15 मई को गांव लौटे युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर जिला प्रशासन के हाथ पॉव फूले , प्रशासन ने गांव में पहुचकर डॉक्टरों की टीम की मदद से युवक को जिला अस्पताल गोपेश्वर किया रेफर । इसको लेकर अब प्रशाषन की मुसीबत और अधिक बढ़ गयी है कि युवक के सम्पर्क मे कौन कौन लोग आए होंगे , जिनको कि आइसोलेट किया जाय , अगर युवक में कोबिड पॉजिटिव पाया जाता है तो यह चमोली जिले के लिए खतरे का संकेत होगा ।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home