उत्तराखंड के 10 जिलों में फैला कोरोनावायरस, अब बचे हैं सिर्फ 3 ही जिले
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े डरा रहे हैं। सिर्फ 3 जिले बचे हैं, जहां कोरोना वायरस संक्रमण नहीं फैला है।
May 20 2020 8:40AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस किस तरह फैल रहा है...इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि 13 जिलों में से सिर्फ 3 जिले ही बचे हैं, जहां अब तक ये संक्रमण नहीं फैला। 10 जिलों में कोरोनावायरस फैल चुका है और सबसे बुरा हाल है देहरादून जिले का। देहरादून जिले में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित 47 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले का भी पूरा हाल है। अब उत्तराखंड में सिर्फ 3 जिले बचे हुए हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण अब तक नहीं फैला है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चंपावत...जी हां सिर्फ ये 3 जिले ही बचे हुए हैं जहां कोरोनावायरस ने अब तक दस्तक नहीं दी है। लेकिन डर बरकरार है। अब तक इस लिस्ट में टिहरी गढ़वाल और चमोली जिले भी थे लेकिन 19 मई को इन दोनों जिलों से बुरी खबरें सामने आई। चमोली और टिहरी गढ़वाल में कोरोनावायरस का एक-एक मामला सामने आ चुका है। यूं समझ लीजिए कि गढ़वाल में अब सिर्फ एक जिला कोरोनावायरस से अछूता है, जबकि कुमाऊं में 2 जिले कोरोनावायरस संक्रमण से अछूते हैं। लगातार बढ़ते मामलों से उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है। 19 मई को उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए एक ही दिन में करीब 15 मामले सामने आने के बाद शासन और प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। अब आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस के लेटेस्ट आंकड़े।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर..एक ही परिवार के 3 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के अब तक 112 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00