उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें, इस दिन घोषित होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा, इसका पता चल गया है। रिजल्ट इसी महीने घोषित किया जाएगा...आगे पढ़िए पूरी खबर
Jul 17 2020 5:35PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। अब हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन छात्रों के दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी। कोरोना संकट के बीच जैसे-तैसे हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं तो संपन्न करा ली गईं, लेकिन इसके बाद रिजल्ट को लेकर लगातार कंफ्यूजन बना हुआ था। अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ये कंफ्यूजन दूर कर दिया है। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा, इसका पता चल गया है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परीणाम आगामी 25 से 30 जुलाई के बीच जारी होगा। यानी इसी महीने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। शुक्रवार को बोर्ड के निदेशक आरके कुंवर ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी होगा। 25 से 30 जुलाई के बीच रिजल्ट घोषित किया जाएगा। आगे जानिए कि आप कैसे अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 5 जिले..यहां कोरोना के मामले 400-400 के पार, 83 इलाके पूरी तरह सील
छात्र परीक्षा का रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर क्लिक कर के देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में करीब दो लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। मार्च में कोरोना संकट के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से परीक्षाएं बीच में ही रद्द कर दी गई थीं। लॉकडाउन की वजह से दसवीं क्लास के अलग-अलग विषयों के पांच पेपर नहीं हो पाए थे। इसी तरह 12वीं के अलग-अलग विषयों के 8 पेपर होने बाकी थे। जिन्हें जून में संपन्न कराया गया। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में रहने वाले जो छात्र हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें भी शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। इन छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा।