अभी अभी: उत्तराखंड में 259 लोग कोरोना पॉजिटिव, 6500 के पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 259 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6587 हो गया है।
Jul 28 2020 7:54PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 259 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6587 हो गया है। उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 2759 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 3720 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। आज के हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 10, बागेश्वर में एक, चमोली जिले में दो, चंपावत जिले में पांच, देहरादून जिले में 33, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 45, टिहरी गढ़वाल में 13 और उधम सिंह नगर में 108 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। खास तौर पर उधम सिंह नगर जिला कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, एयर एंबुलेंस सेवा से जुड़ेगा ऋषिकेश AIIMS, ट्रायल सफल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 6587 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 277
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 99
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 85
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 101
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1470
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1171
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 931
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 199
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -105
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 69
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 510
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1133
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 168