image: Recruitment of 1200 posts of LT in Uttarakhand

उत्तराखंड रोजगार समाचार: एलटी के 1200 पदों पर अगले हफ्ते से आवेदन

उत्तराखंड राज्य में 4 साल के बाद शिक्षा विभाग ने एलटी के 1200 पदों की भर्ती निकाली है। परीक्षा ऑफलाइन मोड द्वारा ही होगी और आवेदन की प्रक्रिया भी अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी-
Aug 6 2020 5:54PM, Writer:Komal Negi

शिक्षा के क्षेत्र में अपने भविष्य बनाने वाले युवाओं के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। अब सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का युवाओं सपना जल्द ही सच होने वाला है। उत्तराखंड राज्य में 4 साल के बाद शिक्षा विभाग एलटी के लिए भर्ती निकाली है जिससे युवाओं के बीच खासा उत्साह नजर आ रहा है। राज्य में आखिरी बार यह भर्ती साल 2016 में हुई थी। 2016 के बाद एलटी शिक्षकों की भर्ती अब होने जा रही है। बता दें कि शिक्षा विभाग में एलटी के 1200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है। आवेदकों की संख्या काफी अधिक होने की संभावना है, जिसके चलते आयोग ने इस परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से ही कराने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग में तकरीबन 1200 रिक्त पदों पर एलटी के शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। अगले सप्ताह से भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें लाख से ज्यादा आवेदकों की संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ मुकदमा
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इस सप्ताह आयोग का कार्यालय रायपुर में बने नए भवन में शिफ्ट होने जा रहा है। इसके बाद अगले सप्ताह एलटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि इसमें 27 विषयों की परीक्षा होनी है और आवेदकों की संख्या भी एक लाख से अधिक होने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। ऐसे में यह परीक्षा ऑनलाइन में होकर ऑफलाइन मोड और परंपरागत तरीके से ही कराई जा रही है। हालांकि दूसरी छोटी परीक्षाओं का आयोजन आयोग ऑनलाइन करवा सकता है मगर इस परीक्षा में पदों की संख्या काफी अधिक है इसी वजह से सरकार ने इसे ऑफलाइन माध्यम से ही लेने का फैसला लिया है। हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं हो पा रही है, और इसकी कोई संभावना भी फिलहाल नजर नहीं आ रही है। आयोग का यही कहना है कि यह परीक्षा कोरोनावायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के सामान्य होने के बाद ही आयोजित की जाएगी। वहीं 4 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से युवाओं के बीच उत्साह दिखने को मिल रहा है। तो बस अब देरी कैसी, आप भी जमकर तैयारी शुरू कर दीजिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home