अभी अभी: उत्तराखंड में 298 लोग कोरोना पॉजिटिव..8552 पहुंचा आंकड़ा
आज उत्तराखंड में 298 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8552 हो गया है।
Aug 6 2020 9:26PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर ये है कि आज उत्तराखंड में 298 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8552 हो गया है। आज की स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक आज देहरादून में 68 , अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 21, चमोली में नौ, हरिद्वार में 38, नैनीताल में 33, पौड़ी गढ़वाल में दो, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी गढ़वाल में 30, उधम सिंह नगर में 56 और उत्तरकाशी में 34 मामले सामने आए। उत्तराखंड में कोरोनावायरस से संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 98 तक पहुंच चुका है। आज राहत वाली बड़ी बात यह रहेगी प्रदेश भर में कुल 194 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।उत्तराखंड में अब तक 5427 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड रोजगार समाचार: एलटी के 1200 पदों पर अगले हफ्ते से आवेदन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 8552 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 322
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 155
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 110
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 136
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1938
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1668
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1342
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 239
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -184
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 87
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 560
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1448
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 303