गढ़वाल: सेना के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव, अब डराने लगे हैं आंकड़े
बीते बुधवार को चनोली जनपद में कोरोना संक्रमण के 16 नए केस मिले हैं। इनमें से जोशीमठ में 10 सेना के जवान भी शामिल हैं।
Aug 27 2020 3:04PM, Writer:Komal Negi
राज्य में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हो रहे हालात बेहद चिंताजनक हैं। 16 हजार से अधिक कुल कोरोना केस राज्य में पाए जा चुके हैं। मुसीबतों का दौर कम नहीं हो रहा है। जिस गति से कोरोना राज्य में बढ़ रहा है उससे यह तो साफ है कि इसको कंट्रोल करने में काफी धैर्य और संयम रखना पड़ेगा। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल केस 16,014 अबतक पाए गए हैं। बीते मंगलवार को राज्य में 485 कुल केस पाए गए। रिकवरी रेट तो बढ़ रहा है मगर राज्य में आए दिन कोरोना के केसों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसी बीच चमोली जिले से बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जनपद चमोली में बीते बुधवार को कोरोना संक्रमण के 16 नए केस मिले हैं। इनमें से 10 सेना जवान है। जी हां एक ही दिन में 16 नए केस मिलने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। इन 16 में से 10 सेना के जवान है जबकि बाकी के 6 व्यक्ति चमोली के ही रहने वाले हैं। तीन व्यक्ति मजौठी, एक व्यक्ति सोनला गांव और एक व्यक्ति गोचर में संक्रमित पाया गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अपने गांव लौट आया जांबाज पूरन, गलवान घाटी में हुआ था घायल
वहीं भराड़ीसैंण क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक मजदूर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बता दें कि यह सभी लोग पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। फिलहाल संक्रमित जवानों समेत सभी मरीजों को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है और उनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। इसी के साथ चमोली जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 265 हो गई है। इनमें से 190 मरीज ऐसे हैं जो पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में सैंपल जांच का दायरा काफी बढ़ा दिया गया है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल अधिक से अधिक संख्या में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिले की प्रवेश सीमा पर भी बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रूनेट मशीन टेस्ट एवं एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। यह जिले की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। बुधवार को 262 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। बाहरी प्रदेशों से आए कुल 115 प्रवासी अभी फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में चल रहे हैं। इसके अलावा 733 प्रवासी होम में चल रहे हैं। सभी लोगों के ऊपर मेडिकल टीम कड़ी नजर रखी हुई है और उनकी प्रतिदिन की जांच भी हो रही।