image: Video of Kunwar Pranab Singh Champion

उत्तराखंड: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो वायरल, फिर निशाने पर सत्ताधीश

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद खानपुर विधायक और सत्तारूढ़ बीजेपी एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है, आगे जानिए पूरा मामला
Aug 27 2020 3:33PM, Writer:Komal Negi

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की 13 महीने बाद बीजेपी में वापसी विपक्षी दलों को अखर रही है। अपने इस एक फैसले से त्रिवेंद्र सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है, तो वहीं तमाम विवादों के बीच बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लाव-लश्कर के साथ जुलूस निकाल कर समर्थकों का अभिवादन करते दिख रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के तुरंत बाद लोग एक बार फिर बीजेपी और कुंवर प्रणव सिंह की आलोचना करने लगे। कहा जाने लगा कि बीजेपी में शामिल होते ही चैंपियन ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जुलूस निकालने और कोरोना नियमों की अनदेखी को लेकर बीजेपी और विधायक चैंपियन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: सेना के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव, अब डराने लगे हैं आंकड़े
हालांकि खानपुर विधायक ने इस पूरे मामले को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पुराना है। इसे वायरल करने के पीछे विरोधियों की साजिश है, ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। सोशल मीडिया पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी को लेकर पार्टी पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। विधायक चैंपियन की बीजेपी में दोबारा वापसी से विपक्षी पार्टियों को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी सत्तारूढ़ दल को दोहरे मापदंड वाली पार्टी करार दिया।
वीडियो साभार-बोलता उत्तराखंड

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं जी हां भाइयों बहनों..... उत्तराखंड क्या बोलता है अब

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं जी हां भाइयों बहनों..... उत्तराखंड क्या बोलता है अब (कुँवर प्रणव सिंह चैपियन )

Posted by बोलता उत्तराखंड़ on Wednesday, August 26, 2020


यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अपने गांव लौट आया जांबाज पूरन, गलवान घाटी में हुआ था घायल
सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में हरदा ने लिखा कि जिस विधायक ने उत्तराखंड के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, वो क्षमा योग्य नहीं है। बीजेपी ऐसे आदमी को माफ करने के साथ ही उन्हें गुलदस्ते और फूल मालाएं देकर महिमामंडित कर रही है। उत्तराखंड क्रांति दल ने भी सरकार और खानपुर विधायक का पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी जताई। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य का अपमान करने वाले विधायक की बीजेपी में वापसी पार्टी की पहाड़ विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। खानपुर विधायक की बीजेपी में वापसी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को द्रोण चौक पर पुतला दहन किया। आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का तमंचे के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था, लेकिन 13 महीने बाद सोमवार को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर बीजेपी का हिस्सा बन गए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home