अभी अभी: चमोली जिले में SSB के 16 जवान कोरोना पॉजिटिव..ट्रेनिंग सेंटर में हड़कंप
ग्वालदम एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में एक बार फिर से कोरोनावायरस विस्फोट हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस सेंटर में 50 जवान कोरोनावायरस संक्रमित निकले थे
Aug 30 2020 2:22PM, Writer:मोहन गिरि, थराली
उत्तराखंड के चमोली जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ग्वालदम एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में एक बार फिर से कोरोनावायरस विस्फोट हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस सेंटर में 50 जवान कोरोनावायरस संक्रमित निकले थे और अब 16 जवानों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त को जवानों की जांच हुई थी। अब उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते कुछ वक्त में ही 66 जवानों के कोरोनावायरस संक्रमित निकलने से ट्रेनिंग सेंटर में हड़कंप मचा हुआ है। 16 जवानों को ट्रेनिंग परिसर में ही आइसोलेट। किया जाएगा आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। लगातार बढ़ते मामलों से शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 11 साल की नफरत..4 नृशंस हत्या, जानिए कैसे गिरफ्त में आया हत्यारा दामाद
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 18571 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 527
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 264
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 330
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 285
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 3816
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 4454
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 2558
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 464
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -297
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 203
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1071
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3520
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 782