उत्तराखंड में बाहर से आने वालों के लिए पास लिमिट खत्म, दो शर्तों का करना होगा पालन
उत्तराखंड में लोगों को सरकार ने दो शर्तों के साथ राज्य में प्रवेश करने पर बड़ी छूट दे दी है। दो शर्तों का आपको पालन करना होगा
Aug 30 2020 3:45PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में आने के लिए इच्छुक लोगों की लिमिट अब खत्म कर दी गई है। जी हां, अबतक राज्य में आवाजाही के लिए प्रतिदिन 2000 व्यक्तियों की लिमिट तय की गई थी और प्रवेश के लिए भी कई प्रॉसेस (परमिशन, ई-पास) से गुजरना पड़ता था। केंद्र द्वारा सभी राज्य के मुख्य सचिवों को बीते 22 अगस्त को यह निर्देश दिए गए थे कि राज्य और जिलों में प्रवेश लिमिट और सभी पाबंदियों को हटा दिया जाए। आखिरकार उत्तराखंड में भी लोगों को सरकार ने दो शर्तों के साथ राज्य में प्रवेश करने पर बड़ी छूट दे दी है। राज्य सरकार ने बीते शनिवार यह फैसला लिया कि राज्य में आने वाले अधिकतम 2000 लोगों की लिमिट को खत्म किया जाएगा और दो शर्तों के साथ राज्य में आवाजाही पर जल्द ही खुली छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 11 साल की नफरत..4 नृशंस हत्या, जानिए कैसे गिरफ्त में आया हत्यारा दामाद
आइए जानते हैं कि वह कौन सी दो शर्तें हैं जिसका पालन करके राज्य में लोग बिना रोक-टोक और बिना किसी अनुमति के प्रवेश पा सकते हैं। अब जो भी व्यक्ति उत्तराखंड आने का अच्छा होगा उसके पास आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब का प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं अगर किसी के पास आईसीएमआर मान्य लैब का प्रमाण पत्र नहीं है तो उसकी जगह ट्रूनेट टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी मान्य होगी। कुल मिला कर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है। दूसरा यह है कि आने वाले हर व्यक्ति को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इन दोनों शर्तों को पूरा करने के बाद कोई भी राज्य में प्रवेश पा सकता है। प्रभारी सचिव एस मुरुगेशन ने शनिवार की देर शाम को यह आदेश दिए जिसके बाद कई लोगों के दिल को राहत पहुंची है। एस मुरुगेशन ने बताया कि राज्य में अब तक अधिकतम 2000 लोगों को ही 1 दिन में प्रवेश की अनुमति थी और इसी के साथ ई-पास एवं अनुमति लेना भी आवश्यक था। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - अभी अभी: चमोली जिले में SSB के 16 जवान कोरोना पॉजिटिव..ट्रेनिंग सेंटर में हड़कंप
वहीं अब तक केवल आईसीएआर से मान्यता प्राप्त लैब के कोरोना रिपोर्ट का होना जरूरी था जिसको भी अब खत्म कर दिया गया है। सरकार ने दोनों मानकों में ढील दे दी है। अब राज्य में प्रवेश के लिए किसी भी तरीके की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। बस रजिस्ट्रेशन और जांच की रिपोर्ट होना जरूरी है। सभी दस्तावेजों को राज्य के प्रवेश के वक्त बॉर्डर पर चेक किया जाएगा। इसी के साथ जो भी लोग उत्तराखंड में आने के इच्छुक हैं, वे बिना किसी रोक-टोक के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं। स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य इसलिए किया गया है क्योंकि ऐसे में राज्य के अंदर हर व्यक्ति को ट्रेस करने में आसानी होगी। यदि भविष्य में कभी कोई कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी पहचान करना आसान होगा। अगर आप भी उत्तराखंड आने के इच्छुक है इस पोर्टल पर
http://smartcitydehradun.uk.in रजिस्ट्रेशन करके उत्तराखंड में बिना किसी रोक-टोक के और प्रतिबंध के आ सकते हैं।