image: Coronavirus test to be done before entry in Dehradun

आज से देहरादून में प्रवेश से पहले होगा कोरोना टेस्ट, खर्च भी आपको ही देना होगा

मंगलवार से बूथ पर कोविड-19 शुरू हो गई है। रेलवे स्टेशन बस अड्डे और एयरपोर्ट के साथ ही देहरादून जिले की सीमाओं पर टेस्टिंग बूथ बनाए गए हैं।
Sep 15 2020 4:35PM, Writer:Komal Negi

तो आखिरकार उत्तराखंड में नए नियम की शुरुआत हो गई है। आज से अगर आप बाहर के राज्यों से देहरादून जिले में प्रवेश कर रहे हैं तो सबसे पहले बूथ पर आप की जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा इसकी पूरी तैयारियां की गई है। हालांकि की तैयारियों की शुरुआत सोमवार शाम से ही हो चुकी थी, जब कुछ लोगों के सैंपल लिए गए। अब आज यानी मंगलवार से बूथ पर कोविड-19 शुरू हो गई है। रेलवे स्टेशन बस अड्डे और एयरपोर्ट के साथ ही देहरादून जिले की सीमाओं पर टेस्टिंग बूथ बनाए गए हैं। देहरादून डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव मीडिया को जानकारी दी है कि बगैर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के देहरादून में प्रवेश नहीं मिलेगा। यानी इतना समझ लीजिए कि अगर आपको देहरादून जाना है तो बॉर्डर पर कोरोनावायरस टेस्ट जरूर करवाना पड़ेगा... जांच के लिए भुगतान आपको अपनी जेब से ही करना होगा। 96 घंटे की रिपोर्ट के नेगेटिव होने पर लोगों को देहरादून जिले में एंट्री मिलेगी मिल जाएगी। बूथ पर हुई जांच 24 घंटे बाद मिलेगी। अगर आपकी rt-pcr रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आपको गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा। अगर आपके रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो आप देहरादून जिले में एंट्री कर सकते हैं। इस दौरान आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और इसके अलावा मास्क जरूर लगाना होगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने खत्म किया कन्फ्यूजन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 31973 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 875
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 382
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 519
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 543
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 7585
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 6737
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 4126
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1126
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -669
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 488
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1734
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5887
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1302


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home