गढ़वाल में गजब हाल..पक्की रोड की हो गई खुदाई, अब हो रहा सीसी रोड का निर्माण
छात्रों ने कहा कि शहर की जो सड़कें खराब हैं, उन पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा, लेकिन जहां सड़कें ठीक हैं, वहां नई सड़कें बनाई जा रही हैं। आगे जानिए पूरा मामला
Sep 23 2020 11:39AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में गजब हाल है। जहां सड़कें बदहाल हैं, वहां सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही। और जहां सड़कें ठीक हैं, उन सड़कों को तोड़कर दोबारा नई सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। अब पौड़ी गढ़वाल में ही देख लें। यहां हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास एक अच्छी रोड थी। रोड की हालत खराब नहीं थी, इसे लेकर लोगों ने किसी तरह की शिकायत भी नहीं की थी, लेकिन अब नगर पालिका परिषद इस रोड से ना जाने क्या दुश्मनी निकाल रही है। नगर पालिका ने पक्की सड़क को तोड़कर सीसी मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया है। जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं। विरोध की कई वजहें हैं। छात्रों ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर को जाने वाली सही सड़क को नगर पालिका परिषद ने बेवजह तोड़ दिया। अब नगर पालिका परिषद यहां सीसी रोड का निर्माण करा रही है। छात्रों का आरोप है कि नगर पालिका अपने कुछ चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सीसी रोड का निर्माण करा रही है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ के रिटायर्ड का फार्मिंग मॉडल बना मिसाल, रोजगार से अब तक 250 परिवारों को जोड़ा
शहर की जो सड़कें खराब हैं, उन पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा, लेकिन जहां सड़कें ठीक हैं, वहां नई सड़कें बनाई जा रही हैं। छात्र मयूर भट्ट कहते हैं कि नगर पालिका को पहले शहर की बदहाल सड़कों पर ध्यान देना चाहिए। अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नगर पालिका ने एक अच्छी-खासी सड़क खुदवा दी। जिस वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। छात्र इस मामले में जल्द ही डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन देने वाले हैं। जिसमें मामले की जांच कराने की मांग की जाएगी। छात्रों ने कहा कि पौड़ी परिसर के लिए पक्की और सुंदर सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए। ताकि परिसर की सुंदरता बरकरार रहे। पक्की सड़क होने से बारिश के दौरान होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी। लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। पौड़ी गढ़वाल में सड़क निर्माण में धांधली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां केंद्रीय विद्यालय-देहलचौरी रोड का निर्माण कार्य भी रोक दिया गया है। इस सड़क के डामरीकरण में मानकों का पालन नहीं किया गया। घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसके चलते डीएम ने सड़क के डामरीकरण पर रोक लगा दी है।