गढ़वाल विश्वविद्यालय में शुरू होने जा रहा है शैक्षणिक सत्र..जानिए तारीख और गाइडलाइन
यूजीसी की ओर से जारी की गईं गाइडलाइंस के मुताबिक 1 नवंबर से गढ़वाल विवि में नया सत्र शुरू हो जाएगा और विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा।
Sep 25 2020 8:36PM, Writer:Komal Negi
मार्च में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने के बाद से ही कई चीजें वापस नॉर्मल नहीं हो पाई हैं। मगर धीरे-धीरे अब सब कुछ वापस पटरी पर लौट रहा है और नॉर्मल हो रहा है। शैक्षणिक संस्थानों की बात करें तो यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को 1 नवंबर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 शुरू करने के आदेश दिए हैं। जी हां, नए आवेदकों के लिए सुकूनभरी खबर है कि 1 नवंबर से गढ़वाल विवि में नया सत्र शुरू हो जाएगा और विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड के गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया का यह अंतिम दौर चल रहा है और यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार अक्टूबर महीने तक की प्रवेश प्रक्रिया को निबटाने के आदेश हैं। यूजीसी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय को आने वाले 1 नवंबर से 2020 की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने नवंबर महीने के पहले से ही कक्षाएं शुरू कराने की योजना बनाई है। मार्च 2021 तक प्रथम बैच की परीक्षएं कराने के आदेश भी यूजीसी ने दे दिए हैं
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना के डर के बीच गुड न्यूज, आज 1488 मरीज स्वस्थ..देखिए नई लिस्ट
मार्च से ही गढ़वाल विश्वविद्यालय बंद होने के कारण इस बार शैक्षणिक सत्र देर से शुरू होने वाला है। गढ़वाल विश्वविद्यालय को यूजीसी की तरफ से तमाम निर्देश दे दिए गए हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वही स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एनएस पंवार के मुताबिक यूजीसी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय को 31 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर 1 नवंबर से विश्व विद्यालय में कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि अगर सब कुछ ठीक रहा तो नए विद्यार्थियों की कक्षाएं 1 नवंबर से पहले ही शुरू हो जाएंगी। आगे भी पढ़िए कुछ बड़ी जानकारियां
यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 928 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत..45 हजार पार आंकड़ा
कुलसचिव प्रोफेसर एनएस पंवार के मुताबिक स्नातक में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जिन विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है उनके लिए डीन स्तर पर मेरिट लिस्ट बनाने की कार्यवाही चल रही है, जिसके बाद प्रवेश शुरू हो जाएंगे। वहीं स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में भी 24 अक्टूबर तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि है। इसके बाद अक्टूबर माह में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि अक्टूबर से ही स्नातक की कक्षाएं शुरू हो जाएं। यूजीसी की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक 8 मार्च से 26 मार्च 2021 तक सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षाएं करवानी होंगी। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सेमेस्टर का ब्रेक रहेगा, जबकि 5 अप्रैल से एवन सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेंगी और 30 अगस्त से अगले सेमेस्टर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।