पहाड़ में पकड़ी गई स्मैक की सबसे बड़ी खेप, 5 युवक गिरफ्तार..शौक पूरे करने के लिए बने तस्कर
पुलिस ने 38 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। यह अबतक की पकड़ी गई स्मैक की सबसे बड़ी खेप है। आगे पढ़िए पूरी खबर-
Sep 30 2020 4:29PM, Writer:Komal Negi
पहाड़ों पर नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है जो कि बेहद चिंताजनक है। खास कर उत्तराखंड के युवा लगातार नशे की चपेट में आ रहे हैं। जिस उम्र में उनको अपने करियर के ऊपर ध्यान देना चाहिए उस उम्र में वे गैर कानूनी धंधे के जालके अंदर फंस रहे हैं। अपने भविष्य की चिंता करने की बजाय उत्तराखंड के युवा नशे की तस्करी कर रहे हैं। पहाड़ के युवा आखिर किस ओर अग्रसर हो रहे हैं? युवाओं को रोकना बेहद जरूरी है वरना आगे चलकर परिस्थितियां चिंताजनक हो सकती हैं। हाल ही में बागेश्वर जिले में पांच युवाओं ने पैसे कमाने की ललक के चलते स्मैक की लत लगा दी और आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बता दें कि उनके पास से पुलिस ने 38 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। यह उत्तराखंड में अब तक की स्मैक की पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है। 38 ग्राम स्मैक पकड़े जाने के बाद बागेश्वर में पुलिस भी काफी सक्रिय हो गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम भी दिया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - अनलॉक-5: उत्तराखंड में क्या खुलेगा और क्या नहीं? 2 मिनट में जान लीजिए
38 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए पांच युवा बेहद पढ़े लिखे हैं और अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। पकड़े गए दो युवक पहले ही स्मैक के मामले में गिरफ्तार हो चुके थे और इन्हीं पर नजर रखने से पुलिस को लीड मिली थी। चलिए आपको बताते हैं कि पुलिस ने आखिर इन 5 युवाओं को कैसे पकड़ा। बीते शनिवार की शाम को पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी ने पत्रकार वार्ता में इस बात का खुलासा किया कि शनिवार की शाम को उनको सूचना मिली कि पांच युवक दो बाइक से कौसानी से बागेश्वर की ओर गए हैं और उनके पास स्मैक है। सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस और एसओजी की टीम बाईपास पर सजग हो गई और आने वाले हर वाहन की चैकिंग करने लगी। चेकिंग करने के दौरान ही 5 युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दिल्ली के लिए चलनी शुरू हुई बस, किराए में राहत
वाहनों की चेकिंग के दौरान उनमें से एक युवक ने भागने की कोशिश भी की मगर पुलिस द्वारा उसको धर दबोच लिया गया। सभी आरोपी युवक हैं और अच्छे घर से नाता रखते हैं। आरोपी नरेंद्र सिंह के पास से 6 ग्राम, हिमांशु नेगी के पास से 6.5 ग्राम, हिमांशु मेहता के पास से 8 ग्राम, विजेंद्र बिष्ट के पास से 6.25 ग्राम, नीरज कपकोटी के पास से 10.97 ग्राम बरामद हुई है। सीओ जोशी ने बताया है कि पांचों युवक के पास से कुल 38 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के पास से दोनों मोटरसाइकिल भी पुलिस द्वारा सीज कर ली गई हैं और फिलहाल पांचों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जहां से उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा