उत्तराखंड से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर..गढ़वाल-कुमाऊं से रोडवेज शुरू
मंगलवार को हल्द्वानी और कोटद्वार बस अड्डे से जयपुर के लिए बसें चलनी शुरू हो गई है। पढ़िए पूरी खबर
Oct 6 2020 1:16PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज प्रबंधन ने राजस्थान के लिए बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। मंगलवार को हल्द्वानी और कोटद्वार बस अड्डे से जयपुर के लिए बसें चलनी शुरू हो गई है। रोडवेज की बस जैसे-जैसे अपने रूट पर वापस लौट रही हैं वैसे वैसे ही रोडवेज आरटीओ कार्यालय से अपनी सरेंडर बसों को रिलीज करा रहा है। सोमवार को रोडवेज ने 15 बसों को रिलीज करवाया है। फिलहाल हल्द्वानी रूट से 2 बसें जयपुर के लिए चलेंगी और कोटद्वार से भी जयपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो रही है। कोटद्वार से जयपुर जाने वाली बस दिल्ली आईएसबीटी न जाकर सराय काले खां और धौलाकुआं होते हुए जाएगी। इतना जरूर है कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने उत्तराखंड के यात्रियों के लिए राजस्थान के लिए सीधी बस सेवा की सौगात दी है। इसके अलावा ऋषिकेश से कोटद्वार के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें - 15 अक्टूबर से देशभर में स्कूल खोलने की दी अनुमति, उत्तराखंड में क्या होगा? जानिए