image: 500 million year old stromatolite fossils found in Tehri Garhwal

गढ़वाल के पीड़ी पर्वत पर मिला 50 करोड़ साल पुराना दुर्लभ खजाना..शोधकर्ताओं में खुशी की लहर

नई टिहरी के प्रताप नगर स्थित पीड़ी पर्वत में स्ट्रोमैटोलाइट फॉसिल्स का दुर्लभ खजाना मिला है जो 50 करोड़ साल पुराने माने जा रहे हैं।
Nov 2 2020 6:26PM, Writer:Komal Negi

नई टिहरी के प्रताप नगर के पीड़ी पर्वत में सैकड़ों वर्ष पुराना एक ऐसा खजाना मिला है जिसको देखकर हर कोई अचंभित हो रखा है। जी हां, पीड़ी पर्वत में स्ट्रोमैटोलाइट फॉसिल्स का खजाना मिला है। यह 50 करोड़ साल पुराने माने जा रहे हैं। परीक्षण के लिए इनको कुमाऊं विश्वविद्यालय भेज दिया गया है और विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक प्रोफेसर बहादुर सिंह कोटलिया इस सैकड़ों वर्ष पूर्व स्ट्रोमैटोलाइट पर अध्ययन कर रहे हैं। स्ट्रोमैटोलाइट आखिर क्या है इससे पहले जानते हैं कि टिहरी में इसको कैसे ढूंढा गया। पीड़ी पर्वत टिहरी के वन प्रभाग के प्रताप नगर ब्लॉक में समुद्र तल से 8,367 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इस पर्वत में कई अन्य स्ट्रोमैटोलाइट जीवाश्म मौजूद हैं। यह फॉसिल्स मूल रूप से साइनोबैक्टीरिया की परत के ऊपर एक और परत उगने से उत्पन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चीन बॉर्डर की आखिरी चौकी तक पहुंची रोड, सेना को मिली ताकत..जानिए खास बातें
बीते सितंबर माह में वन विभाग की टीम ने इस पर्वत का दौरा किया था और दौरे के दौरान ही उनको पीढ़ी पर्वत पर स्ट्रोमैटोलाइट के जैसा कुछ नजर आया। जिसके बाद तुरंत ही प्रभागीय वन अधिकारी कोकोरो रोसे ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यरत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के भू-विज्ञानी प्रोफेसर बहादुर कोटलिया को इस बारे में सूचित किया और इस दुर्लभ जीवाश्म की जांच करने का आग्रह भी किया। प्रोफेसर कोटलिया ने बताया की इसमें मौजूद तत्वों की जांच की जा रही है। इसकी बेहद दुर्लभ स्ट्रोमैटोलाइट फॉसिल की उम्र लगभग 50 करोड़ साल पुरानी है। जांच के बाद जीवाश्म संरक्षण के लिए टिहरी वन प्रभाग को यह है बेशकीमती स्ट्रोमैटोलाइट फॉसिल सौंप दिया जाएगा। अब आपको बताते हैं कि आखिर स्ट्रोमैटोलाइट होते क्या हैं। भू विज्ञानी प्रोफेसर बहादुर सिंह कोटलिया ने बताया कि कई अरबों साल पहले धरती पर कुछ सरीसृप मौजूद थे। उनके विलुप्त होने के बाद उनके जीवाश्म अभी भी सुरक्षित हैं। समय के साथ इन जीवाश्मों पर मिट्टी की परतें जमती चली गईं और प्राकृतिक बदलावों का सामना करते हुए यह जीवाश्म चट्टान में बदल गए।

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग जिले में फर्जीवाड़ा देखिए..फर्जी डिग्री वाले 10 शिक्षक बर्खास्त, 9 के खिलाफ जांच
वहीं वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजेश वर्मा ने बताया कि स्ट्रोमैटोलाइट 90 से 100 करोड़ साल पुराने शैवाल यानी कि काई हैं और यह कम पानी और चूना पत्थर वाले इलाकों में यह पाए जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि टिहरी अब उन जिलों की सूची में शुमार हो गया है जहां पर स्ट्रोमैटोलाइट जीवाश्म मिले हैं। इससे पहले केवल अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में ही यह पाए गए थे। इस बात की जानकारी स्वयं प्रोफेसर कोटलिया ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य किसी भी जिले में उन्हें ऐसे जीवाश्म नहीं मिले हैं। केवल अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी जिले ही ऐसे जिले हैं जहां पर यह जीवाश्म पाए गए हैं। इन तीन जिलों में जीवाश्म पर व्यापक शोध से कई नई जानकारियां सामने आ सकती हैं और इससे शोधकर्ताओं को भी दी शोध करने में काफी मदद मिलेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home