उत्तराखंड: दुकान के बाहर गाड़ी पार्क करने पर खून-खराबा..4 युवकों की हालत गंभीर
चुंगी के पास दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर हुई नोंकझोंक ने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर खून खराबा हुआ जिसमें 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 2 2020 6:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के रुड़की में रामपुर चुंगी के पास बेहद मामूली सी बात पर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया और वहां पर खूब लाठी-डंडे और धारदार हथियार भी चले। छोटे से विवाद ने देखते ही देखते हिंसात्मक रूप धारण कर लिया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर हमला किया और खून-खराबा भी हुआ। इस पूरे दिल दहला देने वाली घटना की वजह बेहद मामूली है। केवल दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर दोनों पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई और इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पूरी घटना के बाद आसपास में बवाल मच गया और दुकानदारों के बीच में भगदड़ मच गई। वह तो सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों के बीच मामले को शांत करवाया और लाठियां मारकर आसपास खड़े तमाशबीनों को भी वहां से खदेड़ा। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल के पीड़ी पर्वत पर मिला 50 करोड़ साल पुराना दुर्लभ खजाना..शोधकर्ताओं में खुशी की लहर
धारदार हथियार से हमले में घायल हुए 4 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है। चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। घटना रुड़की के कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर चुंगी के पास बीते सोमवार की है, जहां पर दो युवकों ने एक दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी थी। दुकानदार ने उनके गाड़ी खड़ी करने पर आपत्ति जताई और गाड़ी हटाने की बात कही। इसे लेकर युवकों और दुकानदार के बीच जबरदस्त नोकझोंक हो गई और मामला हिंसात्मक हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और दोनों पक्षों के और भी लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इसी बीच एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चीन बॉर्डर की आखिरी चौकी तक पहुंची रोड, सेना को मिली ताकत..जानिए खास बातें
दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ। हथियार चलने पर दुकानदारों के बीच में भगदड़ मच गई जिसके बाद तुरंत ही इस मामले में पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एएसआई नितेश शर्मा समस्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को हटाया और किसी तरह दोनों पक्षों के बीच में मामले को शांत कराया। चारों लहूलुहान युवकों अमजद, तनवीर, वसीम, जहांगीर निवासी रामपुर चुंगी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दे दी गई है। दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया जा रहा है।