उत्तराखंड-दिल्ली रूट पर बस में सक्रिय हुए जहरखुरानी..युवक को बिस्किट खिलाकर लूटा कैश
नई दिल्ली से गदरपुर लौट रहे एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने रास्ते में नशीला बिस्किट खिला दिया। वह बेहोश हुआ तो उसके 20 हजार रुपये और सामान पर हाथ साफ कर दिया। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 2 2020 6:32PM, Writer:Komal Negi
दिवाली नजदीक आते ही जहरखुरानी गिरोह के बदमाश सक्रिय हो गए हैं। ये लोग बस-ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। गदरपुर के रहने वाले व्यापारी के साथ भी ऐसा ही हुआ। नई दिल्ली से गदरपुर लौट रहे व्यापारी को जहरखुरानी गिरोह ने रास्ते में नशीला बिस्किट खिला दिया। वह बेहोश हुआ तो उसके 20 हजार रुपये और सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित युवक का नाम पंकज बत्रा है। वो पंजाबी कॉलोनी के वार्ड नंबर-8 में रहता है। शुक्रवार को पंकज व्यापार के सिलसिले में दिल्ली गया था। काम पूरा होने के बाद उसने रात 11 बजे दिल्ली से रामपुर डिपो की बस पकड़ ली। युवक जैसे ही गजरौला पहुंचा तो बस में बैठे युवक और युवती ने उसे बिस्किट खाने के लिए दिया। बिस्किट खाते ही पंकज बेहोश हो गया। बाद में बस रामपुर पहुंची तो ड्राइवर ने पंकज को मेन रोड पर उतार दिया और बस लेकर चला गया। पंकज को होश नहीं था। शनिवार दोपहर 12 बजे तक वो रोड पर ही पड़ा रहा। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल के पीड़ी पर्वत पर मिला 50 करोड़ साल पुराना दुर्लभ खजाना..शोधकर्ताओं में खुशी की लहर
इसी दौरान किसी राहगीर ने पीसीआर वैन को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जेब में मिले मोबाइल से उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई। पंकज की हालत के बारे में पता चलते ही परिजन आनन-फानन में रामपुर पहुंच गए। जहां से उसे गदरपुर लाया गया। पंकज को वारदात के 36 घंटे बाद भी पूरी तरह होश नहीं आया है। डॉक्टरों का कहना है कि होश आने में करीब 60 घंटे तक लग सकते हैं। वहीं परिजनों ने बताया कि जहरखुरानी गिरोह के बदमाशों ने उसकी जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिए। सामान भी ले गए। राज्य समीक्षा आप सब से अपील करता है कि अगर आप दूसरे शहरों खासकर दिल्ली से उत्तराखंड आ रहे हैं तो सावधान रहें। जहरखुरानी गिरोह में अब युवकों के साथ-साथ युवतियां भी लोगों को ठग रही हैं, इसलिए अनजान लोगों के झांसे में ना आएं। बस-ट्रेन में अनजान लोगों से खाने-पीने की चीजें ना लें। किसी की गतिविधियां संदिग्ध लगें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।