उत्तराखंड: स्कूल खुलते ही छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव..छात्रों में हड़कंप
उत्तराखंड में आज से स्कूल फिर से खुल गए हैं और पहले ही दिन अल्मोड़ा में एक 12वीं के छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है
Nov 2 2020 9:59PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में सबको जिसका डर था अब वही हो रहा है। सब जानते हैं कि अनलॉक के तहत आज से उत्तराखंड के स्कूलों को खोला जा चुका है। मगर स्कूलों को संचालित करना आसान नहीं है। बच्चों को स्कूल बुलाना खतरे से खाली नहीं है। आज से उत्तराखंड में स्कूल खुल गए हैं और पहले ही दिन एक 12वीं के छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में शिक्षा विभाग को भी सूचित कर दिया है। छात्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अन्य विद्यार्थी समेत उनके परिजन भी बेहद डर गए हैं। मामला अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज का है। यह तो सबको पता होगा कि आज से उत्तराखंड के स्कूल संचालित हो रहे हैं। ऐसे में स्कूल पहुंचे एक 12वीं के छात्र का रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद प्रशासन द्वारा स्कूल को 3 दिन तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चीनी मिल के सुरक्षा गार्ड पर गुलदार का हमला..लोगों में दहशत
अल्मोड़ा के रानीखेत स्टेशन के समीप एक इंटरमीडिएट कॉलेज में आज से स्कूल खुलने के बाद वहां पर छात्र छात्राएं विद्यालय पहुंचे। इस दौरान एक छात्र भी विद्यालय आया। वहीं दूसरी ओर उसके चाचा एवं चाची अपना स्वास्थ्य खराब होने के चलते पास ही के नागरिक चिकित्सालय पहुंचे जहां पर रैपिड टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं चिकित्सालय द्वारा इस बात की सूचना विद्यालय को दे दी गई और जब छात्र का रैपिड टेस्ट हुआ तो वह भी पॉजिटिव आया जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। विद्यालय के खुलने पर निरीक्षण के लिए निकली संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे उच्च विद्यालय में पहुंची जहां उनको छात्र के पॉजिटिव होने की सूचना मिली। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विद्यालय प्रशासन को छात्र के संपर्क में आए सभी कक्षा के विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट और उनको एवं उनके परिजनों को 3 दिन तक होम आइसोलेट रहने के आदेश दिए हैं
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: बाइक से घर लौट रहे दो लोगों गुलदार का हमला..इलाके में दहशत
इसी के साथ कक्षा के सभी अध्यापकों को भी कोरोना टेस्ट करवाने के आदेश दे दिए गए हैं। विद्यालय को सैनिटाइज करने और 3 दिन तक बंद रखने के भी आदेश दे दिए हैं। प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद स्कूल आए छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनको सामाजिक दूरी के साथ कक्षा में बैठाया गया था। उन्होंने बताया कि प्रशासन के आदेश के बाद विद्यालय को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने बताया कि विद्यालय में 12वीं के छात्र के पॉजिटिव निकलने के बाद विद्यालय को 3 दिन तक बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही विद्यालय प्रशासन को छात्र के संपर्क में आए उसकी क्लास के सभी छात्रों एवं अध्यापकों को होम आइसोलेशन में रहने के भी आदेश हैं। उनका कहना है कि 3 दिन के बाद स्कूल फिर से संचालित किया जाएगा।