ऋषिकेश: सुबह सुबह लगी भीषण आग..दो दुकानें और चार वाहन जलकर राख
दुकान के भीतर एक व्यक्ति सोया हुआ था, उसने भाग कर किसी तरह से जान बचाई। दो दुकाने, चार वाहन जल गए।
Nov 13 2020 11:11AM, Writer:Komal Negi
ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार मार्ग पर भरत मंदिर मार्केट के पास सुबह सुबह आग लगने से दो दुकाने, चार वाहन जल गए। बताया गया है कि दुकान के ऊपर घर में तीन परिवार रहते हैं। शुक्र इस बात का रहा कि सभी लोग सुरक्षित घर से बाहर निकल गए। दुकान के भीतर एक व्यक्ति सोया हुआ था, उसने भाग कर किसी तरह से जान बचाई। स्थानी नागरिकों, पुलिस और अग्निशमन दल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का कारण बिजली के खंभे से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। दिवाली की वजह से दुकान के बाहर पंडाल लगाकर सामान बिक्री के लिए रखा गया था। बताया गया है कि पंडाल में तड़के 2:45 बजे अचानक आग लग गई। पड़ोस में रह रहे लोगों ने घटना की जानकारी दुकान स्वामी को दी। दुकान के भीतर उस वक्त दुकान स्वामी का रिश्तेदार मोहन सोया हुआ था। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश और जानलेवा हमला..आरोपी का अब तक पता नहीं
आग की लपटें दुकान तक पहुंचने से पहले ही मोहन ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग आस पास फैल गई। इस दुकान के बगल में सुरेश एक ट्रैक्टर रिपेयरिंग की दुकान है। आग ने फोटो फ्रेमिंग की दुकान सहित ट्रैक्टर की दुकान को चपेट में ले लिया। रिपेयरिंग की दुकान में एक ट्रैक्टर, एक जनरेटर और एक इंजन सहित सारा सामान जल गया। जहां यह घटना हुई उसके बगल में राकेश ऑटोमोबाईल का वर्कशॉप है। वर्कशॉप के बाहर एक बलेनो कार और एक बुलडोजर खड़ा था, जो आग की चपेट में आ गए। समीप ही एक मरम्मत के लिए आई मारुति 800 करी थी, जिसका पिछला हिस्सा जल गया। दुकान के समीप खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। स्थानीय नागरिकों और अग्निशमन दल की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।